एयर इंडिया की एक फ्लाइट में अमेरिका नागरिक ने किया हंगामा
हवाई जहाज में हंगामे का मामला सामने आया है और ये मामला अमेरिकी नागरिक ने उड़ते प्लेन में सिगरेट पीने का है. दरअसल, एयर इंडिया (Air india) की एक फ्लाइट में एक अमेरिकी नागरिक ने सिगरेट पीने की कोशिश की. वहीं जब उसे मना किया गया उसके बाद उसने प्लेन का गेट खोलने का प्रयास किया और इस दौरान खूब हंगामा हुआ.
बाथरूम में सिगरेट पीकर यात्रियों के साथ करी बदसलूकी
जानकरी के अनुसार, यह मामला लंदन (London) से मुंबई (Mumbai) आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ. यात्री की पहचान 37 वर्षीय रमाकांत के रूप में हुई है और वो अमेरिका नागरिक है. पहले इस यात्री ने प्लेन के बाथरूम में सिगरेट पी और अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी (MIsbehave) की, इसके बाद जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो उसने प्लेन का गेट खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद आखिर में उसके हाथ-पैर बांधकर काबू करने की कोशिश की गई लेकिन वह तब भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद परेशान होकर उसे इंजेक्शन (Injection) भी लगा दिया गया.
इंजेक्शन देकर किया गया बेहोश
एयर इंडिया स्टाफ (Air india) ने जानकारी दी कि जब स्टाफ और अन्य यात्री रमाकांत की हरकतों से परेशान हो गए तो प्लेन में ही मौजूद एक डॉक्टर की मदद से उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और मुंबई में प्लेन के लैंड करते ही उसे सुरक्षाबलों को सौंप दिया गया अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने उस यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया है.
यात्री का होगा मेडिकल
वहीं एयर इंडिया स्टाफ ने बताया है कि ये शख्स बार-बार रोकने के बावजूद यानी ने स्टाफ और अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी कर रहा था जिसके बाद उसके खिलाफ करवाई की गयी. वहीं करवाई से पहले यात्री का मेडिकल करवाया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे में था या वह मानसिक रूप से बीमार है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औरअब आगे की करवाई की जा रही है.