रविवार (29 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक ट्रेन हादसा हुआ था और इस हादसे में मरने वालों की संख्या 13 लोगों कि मौत हो गयी तो वहीं 54 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, यहाँ पर दो पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गयी और ट्रेन के टकराने कि वजह से 13 लोगों की मौत हो गयी और 54 लोग घायल हो गये.
हावड़ा-चेन्नई लाइन पर हुआ हादसा
वहीं इस हादसे को लेकर रेलवे ने जानकरी दी कि इस ट्रेन हादसे 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था जो आपस में टकरा गयी और ये बड़ा हादसा हो गया. वहीं रेलवे ने ये भी जानकारी दी कि जहाँ पर ये हादसा हुआ उस जगह को हावड़ा-चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है और हादसे के बाद कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. इसकी वजह से उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीँ सी हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गईं और इस वजह से राहत एवं बचाव कार्य में बड़ी परेशानी भी हुई है.
पीएम और आंध्र प्रदेश के सीएम ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है साथ ही मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है.
इसी के साथ सीएम रेड्डी ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय लागू करने का निर्देश दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. इसी के साथ मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
मुआवजे का किया गया ऐलान
प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का ऐलान भी किया. वहीँ पीएम मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
पहले ओडिशा में हुआ था सबसे बड़ा ट्रेन हादसा
आपको बता दें, इससे पहले भी कई सारे ट्रेन हादसे हुए हैं हाल ही में पातालकोट एक्सप्रेस (14624) ट्रेन में एक बड़ा हादसा हुआ था और हादसे में कई लोग घायल हो गए. लेकिन किसी की मौत नहीं हुई. इसी के साथ बिहार के बक्सर में रघुनाथ स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से पटरी से उतर गई. एक तेज झटके के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे. इस हादसे में AC कोच और 4 स्लीपर कोच के डिब्बे पलट गए और 4 लोगों की मौत हो गई और 100 घायल हो गए. इसी के साथ सबसे बड़ा हादसा ओडिशा का बालासोर ट्रेन हादसा थाऔर इस हादसे में 275 लोगों की जान गई है साथ ही हादसे में 1175 लोग घायल हुए थे.