बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (14624) ट्रेन में एक बड़ा हादसा हो गया और हादसे में कई लोग घायल हो गए. दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) ट्रेन के दो कोच में अचानक आग लग गयी. वहीं ये आग आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास लगी है और इस दौरान कई लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना के बीच यशपाल नाम के एक शख्स ने चलती ट्रेन में लगी आग के बीच 150 लोगों को बचाया है और इस दौरान ये शख्स इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- हमेशा मंदिर जाते हैं ISRO चीफ, यहां समझिए भगवान पर आस्था को लेकर उन्होंने क्या कहा है ?.
ट्रेन की दो जनरल बोगियों में लगी आग
जानकारी के अनुसार, ये घटना 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर हुई जब अचानक से आगरा से 10 किलोमीटर दूर भांडई स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस (14624) ट्रेन की दो जनरल बोगियों में आग लग गयी जिसके बाद ट्रेन से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी.
वहीं इसके बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया और यात्री अंदर से बाहर निकलने लगे. कुछ यात्रियों ने तो खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के कोचों में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और हादसे में 150 यात्रियों कि जान बच गयी.
यशपाल सिंह ने इस तरह बचाई यात्रियों की जान
वहीं इस हादसे में 150 यात्रियों की जान यशपाल सिंह की मदद से बचाई गयी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यशपाल सिंह रेलवे गैटमैन है और फाटक नंबर 487 पर वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे इस दौरान यशपाल सिंह ने देखा कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और इस बात की खबर उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के दोनों डिब्बों की विद्युत सप्लाई काट दी. दोनों कोच को फिर ट्रेन से अलग कर दिया गया और यासपल सिंह कि मदद से 150 यात्रियों की जान बच गयी.
वहीं सेना से रिटार्यड यशपाल सिंह भारतीय रेलवे में गेटमैन हैं उन्होंने बताया कि 3.35 मिनट पर पातालकोट ट्रेन भांडई स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने ट्रेन के चौथे कोच से धुआं उठता देखा. जिसके बाद ”मैंने धुआं देखते ही स्टेशन मास्टर हरिदास को इसकी सूचना दी. हरिदास ने फिर कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेन नियंत्रक ने तुरंत ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) प्रभारी को अप और डाउन दिशा की सभी ट्रेनों की बिजली आपूर्ति बंद करने और ट्रेन को तुरंत रोकने का निर्देश दिया.
रेलवे ने दी घटना को लेकर सफाई
वहीँ इस घटना को लेकर रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है. दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं. चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
इसी के साथ ये भी कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल भारती कर दिया गया है जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं रेलवे ने ये भी कहा आग किस वजह से इस बात का पता नहीं चल पाया है जिसकी जाँच चल रही है.
Also Read- एक परिवार के दो भाईयों के लिए मौत का शहर बन गोवा, ट्रिप पर हो गयी मौत.