अफ्रीका के नागरिक किली पॉल की होगी बिग बॉस के शो में एंट्री
‘बिग बॉस‘ सीजन-16 में अब नए शख्स की एंट्री होनी वाली है और ये नया शख्स अफ्रीकन मूल के किली पॉल है. दरअसल, हाल ही में आई खबर के अनुसार, इस बार किली पॉल ‘बिग बॉस’ सीजन-16 शो का हिस्सा होंगे
जानिए कौन है किली पॉल
Also Read- Abdu Rozik को बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है Tina Datta, ऑनस्क्रीन किया प्रपोज
किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं और वो बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं. किली पॉल पूरी दुनिया में बॉलीवुड सॉन्ग की परफॉर्मेंस करते हुए शॉर्ट वीडियोज बनाते थे और सोशल मीडिया के जरिए इन विडियो को शेयर करते थे. वहीं इन विडियो की वजह से वो फेमस हो गए क्योंकि लोगों को उनका अंदाज और उनके द्वारा की गयी परफॉरमेंस खूब पसंद आई.
वहीं लोगों को ये हैरानी भी हुई कि कैसे दूसरे देश का नागरिक बॉलीवुड के hindi गाने को समझ कर उनकी आसानी से लिपसिंक कर रहा है.
टास्क के दौरान होगी बिग बॉस शो में एंट्री
बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गयी विडियो के अनुसार, एक स्पेशल टास्क के जरिए किली पॉल की बिग बॉस के घर में एंट्री होगी. वहीं शेयर की गयी विडियो के अनुसार, किली पॉल के साथ इस टास्क में अब्दु रॉजिक और एमसी स्टैन भी परफॉर्म करेंगे। किली पॉल एक गेस्ट के रूप में इस शो में हिस्सा लेंगे.
किली पॉल को मिल चुका है भारत से सम्मान
सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को भारत ने सम्मान से भी नवाजा है. तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने पॉल को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं वो फिल्म ‘शेरशाह’ के गीत ‘रातां लंबिया’ के बोल गुनगुनाते हुए पॉल का एक वीडियो सुर्खियों में आये थे और इस वीडियो में वह अपनी बहन नीना पॉल के साथ नजर आए. उसके बाद से ही पॉल इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हो गए और इस सोशल मीडिया मंच पर उनके करीब 22 लाख फॉलोअर्स हैं.
Also Read – दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कैसे बने Abdu rozik और किस वजह से रह गयी हाइट कम