इंडियन आइडल के सीजन-14 में दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी की बेहतरीन आवाज का जलवा देखने को मिला है और इस समय ये कर्मचारी अपनी बेहतरीन आवाज की वजह से चर्चा में बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इस कर्मचारी का विडियो भी आया है और इस विडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं.
Also Read- बिग बॉस 17 : जानिए मनारा का क्या है प्रिंयका चोपड़ा से रिश्ता, शो के दौरान किया सपोर्ट.
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी ने बनायीं टॉप 27 में जगह
जानकरी के अनुसार, दिल्ली पुलिस का ये कर्मचारी मुरैना जिले की अंबाह तहसील के रजत हैं और इस समय वो दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आरक्षक की पोस्ट पर पदस्थ है. वहीं रजत ने अपनी बेहतरीन आवाज से इंडियन आइडल सीजन-14 में ऑडिशन राउंड क्लियर कर टॉप 27 में जगह बनाई है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 5 राउंड क्लियर किए, जिसके बाद वह वह टॉप 27 में सिलेक्ट हो गए हैं.
मेरा Indian Idol ka audition clip
आप सब के प्यार और दुआ से आज इतने बड़े मंच पर आया हूँ धन्यवाद ऐसे ही support और शेयर करते रहे 🙏🏻😇 #IndianIdol #IndianIdol14 #Singing #delhipolice #copthatsings #rajatrathor#shreyaghosal pic.twitter.com/pxbboYNm72— Rajat Rathor (@rajat_rathor_rj) October 16, 2023
रजत ने इंडियन आइडल के ऑडिशन राउंड के वीडियो को ट्विटर पर रजत राठौर ने ही शेयर किया है साथ ही एक कैप्शन भी लिखा. रजत ने कैप्शन में लिखा कि इंडिया आइडल ऑडिशन का क्लिप है. आप सभी के प्यार और दुआ से आज बड़े मंच पर आया हूं. ऐसे ही सपोर्ट करते रहें. इस गाने को सुनने के बाद कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुस ही प्यारी आवाज़ है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बार तो आपको इंडियन आइडल का विजेता होना चाहिए. पूरे देश को नाज है.
इस तरह शुरू हुआ इंडियन आइडल का सफर
रजत साल 2017 दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसी बीच रोहित (25) ने दिल्ली में इंडियन आइडल सीजन 14 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें उन्होंने दिल्ली में ऑडिशन के दो राउंड क्लियर किए और इसके बाद उन्हें मुंबई बुलाया गया जहाँ पर तीन राउंड हुए. वहीं तीनों राउंड क्लियर करने के बाद रोहित राठौर टॉप 27 के लिए सेलेक्ट हो गए और अब रोहित मुंबई में अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग कर रहे हैं.
पिता के देहांत के बाद ज्वाइन नौकरी
रोहित के पिता मदन राठौर दिल्ली पुलिस थे और हार्ट प्रोब्लम होने की वजह से उनका 2014 में निधन हो गया. इसके बाद 2017 में पिता की जगह पर रोहित ने दिल्ली पुलिस की नौकरी ज्वाइन कर ली. वहीं पुलिस में भर्ती होने के बाद रोहित राठौर ने अपने सिंगिंग के पेशन नहीं छोड़ा और दिल्ली पुलिस में रहते हुए पुलिस बैंड में शामिल हो गए और यहां उन्होंने अपनी आवाज के जरिए लोगों को काफी प्रभावित किया.
Also Read- अंकिता से पहले बिग बॉस के शो में टीवी की ये बहु ले चुकी हैं एंट्री.