अंकिता से पहले बिग बॉस के शो में टीवी की ये बहु ले चुकी हैं एंट्री

TV daughter-in-law has entered Bigg Boss show.
source-google

Bigg Boss 17 की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआत में घर के अन्दर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. जहाँ इस शो में  इस बार 17 कंटेस्टेंट्स हैं तो वहीं इनमें से एक कंटेस्टेंट्स काफी चर्चा में बनी हुई हैं और इस कंटेस्टेंट्स का नाम  अंकिता लोखंडे हैं जिन्हें छोटे परदे की बहु भी कहा जाता हैं अंकिता लोखंडे ने अपने पति के साथ इस शो में एंट्री की है और अभी तक इस शो के जरिए अंकिता चर्चा में बनी हुई है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अंकिता से पहले टीवी की कितनी बहुएं बिग बॉस के शो का हिस्सा रही है.

Also Read- छोटा पर्दा बिग बॉस शो के बाद बेबी को जन्म देंगी अंकिता लोखंडे!. 

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

Shweta Tiwari
source- Google

टेलीविजन की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी भी इस शो का हिस्सा रही थी और बिग बॉस सीजन- 4 श्वेता तिवारी ने ही जीता था. इस सीजन में जहाँ कई सारे स्टार आए थे तो वहीं इस शो को श्वेता तिवारी ने अपने दम पर जीता.

सारा खान (Sara khan)

sara khan
source- Google

सीरियल विदाई में नजर आई सारा खान भी बिग बॉस सीजन 4 शो का हिस्सा बनी थी. इस शो में जहाँ उन्होंने शादी रचाई तो वहीं इस शो में वो ऑनस्क्रीन किरदार से बिलकुल अलग नजर आई. वहीं सारा खान इस शो से शादी के बाद नोमिनेट हो गयी थी.

जूही परमार (Juhi Parmar)

Juhi Parmar
Source-Google

इस शो में कुमकुम शो के जरिए फेमस हुई जूही परमार भी आ चुकी है. जूही परमार ने बिग बॉस के सीजन 5 में हिस्सा लिया था और इस शो को जीता भी था.

हिना खान (Hina khan) और शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

Hina khan
Source-Google

छोटे परदे की बहु हिना खान बिग बॉस 11 में नजर आईं थी और शो की रनरअप रही थीं जहाँ वो इस शो को जीत नहीं पाई थी तो वहीं भाभीजी घर पर है शो के जरिए पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने ये शो जीता था.

दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar)

Deepika Kakkar
Source-Google

इसी के साथ छोटे परदे की एक और बहु दीपिका कक्कड़ ने भी इस शो में हिस्सा लिया था. दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीजन-12 में हिस्सा लिया है और अपनी मेहनत से ये शो जीता भी था.

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

इसी के साथ टीवी की बहु रश्मि देसाई भी बिग बॉस 13 में नजर आई थी. रश्मि देसाई का इस शो में अलग ही रूप देखने को मिला था. इस शो में टीवी की ये बहु लड़ती-झगडती और चिल्लाती हुई नजर आई. वहीं जानकारी के लिए बता दें, इस शो को सिद्धार्थ शुक्ल ने जीता था जो हमारे बीच नहीं हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

Devoleena Bhattacharjee
Source-Google

साथ निभाना साथिया की सीधी-सादी गोपी बहु भी इस बिग बॉस 13 के बाद बिग बॉस 14 में इस शो का हिस्सा रही थी. वहीं इस शो के दौरान देवोलीना का अलग ही रुप देखने को मिला  और इस वजह से वो इस शो को नहीं जीत पायी.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik
Source-Google

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक भी इस शो का हिस्सा रही थी और उन्होने इस शो को जीता भी था. जहाँ इस शो में राखी सावंत खूब चर्चा में रही तो वहीं इन सबके टास्क में अपना दम दिखाकर इस शो को जीत लिया था.

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

Tejasswi Prakash
Source-Google

टेलीविजन में नागिन का रोल करने वाली तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में शामिल हुई थी और उन्होंने ये शो जीता भी था. जहाँ वो शो जीतकर चर्चा में रही तो वहीं तेजस्वी घर के अंदर करण कुंद्रा से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं थी।

टीना दत्ता (Tina dutta)  

tina dutta 5
Source-Google

सीरियल उतरन से घर-घर में मशहूर हुईं टीना दत्ता भी टीवी संस्कारी बहु मानी जाती है और टीना दत्ता भी इस बिग बॉस 16 में शामिल हुई थी लेकिन वो शो नहीं जीत पायी.

निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

Nimrit Kaur Ahluwalia 5
Source-Google

छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आई थी, वह भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ फेमस बहू भी हैं लेकिन बिग बॉस के शो में इस बहु का दोगला व्यवहार देखने को मिला था.

Also Read- बिग बॉस 17 में एंट्री करते ही अंकिता ने तोड़े पति से सारे रिश्ते, जानिए क्या है किस्सा!.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here