बिग बॉस शो के बाद बेबी को जन्म देंगी अंकिता लोखंडे!

Ankita Lokhande regarding baby planning
Source-Google

‘बिग बॉस 17’ में इस बार छोटे परदे की लोकप्रिय बहु अंकिता लोखंडे भी इस शो का हिस्सा है. जहाँ इस शो में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के कपल के तौर पर घर में एंट्री की है तो वहीं इस बीच अंकिता लोखंडे ने बाबी प्लान करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Also Read- बिग बॉस 17 में एंट्री करते ही अंकिता ने तोड़े पति से सारे रिश्ते, जानिए क्या है किस्सा!

सुशांत सिंह राजपूत से प्यार में थी अंकिता 

दरअसल, साल 2009 में आए सीरियल पवित्र रिश्ता में मुख्य किरदार में नजर आई थी अंकिता लोखंडे एक समय पर सुशांत सिंह राजपूत से प्यार करती थी. ये दोनों पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे और यहां से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. ये दोनों 6 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे और इसके बाद खबर आई कि ये दोनों अलग हो गये हैं. वहीं इसके जहाँ सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आए और उसके बाद उनकी मौत हो गयी तो वहीं अंकिता लोखंडे की ज़िन्दगी में विक्की जैन आए और 14 दिसंबर साल 2021 को अंकिता ने बिजनेस मैन विक्की जैन से शादी कर ली.

anki vicky 1
Source-Google

वहीं इसके बाद कयास लगाए जाने कि विक्की और अंकिता ये दोनों बेबी प्लान कर रहे हैं लेकिन ये बात महज अफवाह निकली और अब अंकिता और उनके पति बिग बॉस सीजन-17 के शो का हिस्सा हैं. वहीं इस बीच अंकिता ने बेबी प्लान करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

बेबी प्लानिंग को लेकर अंकिता ने किया बड़ा खुलासा

अंकिता ने बताया कि वो और उनके पति विक्की जैन बेबी प्लानिंग करने वाले थे लेकिन इस बीच उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया और उन्होंने अपने पति विक्की जैन की वजह से इस शो का हिस्सा बनी हैं और इस शो के लिए हां बोला. वहीं अंकिता ने ये भी बताया कि वह और उनके पति इस शो को खूब देखते हैं और उनका बहुत मन था शो में आने का और इस वजह से वो दोनों इस शो में शामिल हुए है.

इसी के साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ये भी खुलासा करती हैं कि अगर वह शो में नहीं आई होती तो बेबी प्लानिंग पर विचार करती. वहीं अंकिता ने ये भी बताया कि वह इस साल ये शो करेंगी और फिर अगले साल बेबी प्लान कर सकती हैं.

Ankita Lokhande husband Vicky
source-Google

तीन हिस्सों में बंटा है बिग बॉस का घर

आपको बता दें, इस बार का ‘बिग बॉस 17’ का शो बहुत ही खास है. इस बार बिग बॉस का घर तीन मकानों में बंटा हुआ है और घरवालों अलग-अलग बांट दिया गया है. 15 अक्टूबर 2023 को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें इस सीजन के 17 कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने. इस सीजन में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, जिगना वोरा, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल: The UK07 Rider, सनी आर्या उर्फ सनी तहलका, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी उर्फ अचानक भयानक, नाविद सोले हैं.

Also Read- बिग बॉस 17 में एंट्री करते ही अंकिता ने तोड़े पति से सारे रिश्ते, जानिए क्या है किस्सा!. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here