बिग बॉस 17 : जानिए मनारा का क्या है प्रिंयका चोपड़ा से रिश्ता, शो के दौरान किया सपोर्ट

Manara's relationship with Priyanka Chopra
Source- Google

टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत के बीच यहाँ पर लड़ाई-झगड़ा भी शुरू हो चुका है. जहाँ इस शो में 17 कंटेस्टेंट आये हैं और हर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनने की फीस ले रहा हैं तो वहीं इन सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एक ऐसी कंटेस्टेंट्स भी है जिसका रिश्ता बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है और उसे उनका सपोर्ट भी मिला है.

Also Read- बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.

प्रिंयका चोपड़ा ने किया मनारा को सपोर्ट

बिग बॉस 17 के जिस कंटेस्टेंट्स कि हम बात कर रहे हैं उस कंटेस्टेंट नाम मनारा चोपड़ा है. मनारा चोपड़ा प्रिंयका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा कि कजिन सिस्टर हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मन्नारा, चोपड़ा प्रियंका की चचेरी बहन हैं। मन्नारा की मां कामिनी चोपड़ा हांडा, प्रियंका के पिता की बहन हैं।

मनारा चोपड़ा इस बार इस बार घर के बेघर होने के लिए नोमिनेट हुई हैं. वहीं उन्हें सुरक्षित करने के लिए जहाँ उनके फैन्स ने खूब वोट किये हैं तो वहीं इस बीच उन्हें सपोर्ट करने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सामने आई हैं. प्रिंयका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मनारा के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रिंयका मिस वर्ल्ड का ताज पहने नजर आ रही हैं. वहीं, उनके साथ बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा भी दिखाई दे रही हैं. दोनों इस फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. फोटो के साथ ही प्रिंयका ने लिखा- “थ्रोबैक टू लिटिल मनारा चोपड़ा, गुड लक लिटिल वन”

पहले हफ्ते नोमिनेट हुईं मनारा चोपड़ा

मनारा चोपड़ा घर में दाखिल होने के पहले ही हफ्ते ही शो से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गई हैं. वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दें, मन्नारा चोपड़ा ने सबसे पहले बिग बॉस के शो में एंट्री की है और सबसे पहले ही वो नोमिनेट भी हुई हैं. इसी एक साथ मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की दूर की रिश्तेदार है होने के साथ-साथ और इस शो का हिस्सा बनने के लिए 15 लाख मिलेंगे. वहीं रिपोर्ट के अनुसार, मन्नारा चोपड़ा इस शो का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा पैसा चार्ज कर रही है.

ये कंटेस्टेंट्स हैं बिग बॉस के शो का हिस्सा 

आपको बता दें, 15 अक्टूबर 2023 को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें इस सीजन के 17 कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने. इस सीजन में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, जिगना वोरा, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल: The UK07 Rider, सनी आर्या उर्फ सनी तहलका, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी उर्फ अचानक भयानक, नाविद सोले हैं.

Also Read- जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here