Bigg Boss के हॉरर नॉमिनेशन टास्क में अब्दू रोजिक हुए नॉमिनेट
छोटे परदे के चर्चित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss-16) के क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) इस बार नॉमिनेट (Nominate) हुए हैं. वहीँ नॉमिनेट होने के बाद इस बार वो घर से बेघर हो सकते हैं जहाँ इस अब्दू रोजिक और साजिद खान (sajid khan) की जोड़ी बिग बॉस 16 के दर्शकों को खूब हंसा रही है। वहीं इस बीच नॉमिनेट होने के बाद अब ये जोड़ी टूट सकती है.
Also Read-Bigg Boss-16 में अब्दु रोजिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट
इस टास्क में हुए अब्दू नॉमिनेट
रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ने खिलाड़ियों के सामने हॉरर नॉमिनेशन टास्क इंट्रोड्यूज किया और इस टास्क में कंटेस्टेंट को जोड़ियों में तय करना था कि वो दो जोड़े कौन से होंगे जिनमें एक नॉमिनेशन्स के लिए होगा और दूसरा खिलाड़ियों को चुनेगा। पहले टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया ने गौतम विग को नॉमिनेट किया और बाद में निमृत कौर, टीना दत्ता, सौंदर्या और अब्दू रोजिक नॉमिनेट हो गए।
सुंबुल और गौतम ने किया अब्दू को नॉमिनेट
अब्दू और प्रियंका को साथ में नॉमिनेट किया गया और अब फैसला सुंबुल और गौतम के हाथों में था। प्रियंका ने खुद को डिफेंड करने के लिए कहा कि मैं अपने फैसले खुद ले सकती हूं लेकिन अब्दू के साथ कोई भी फैसला लेने के लिए मुझे शिव और साजिद से बात करनी पड़ती है, क्योंकि वही दोनों उसे गाइड करते हैं।
अब्दू ने खुद को किया डिफेंड
अब्दू ने खुद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गौतम और सुंबुल ने उसे नॉमिनेट कर दिया। पहले तो अब्दू ने इस पर कोई खास रिएक्शन नहीं दिया और हंसी-मजाक में बात उड़ाने की कोशिश की लेकिन फिर जब वह अपने दोस्तों के पास गया तो उसने बताया कि अब सुंबुल और प्रियंका उसकी दुश्मन बन चुकी हैं। अब्दू ने जाकर साजिद को भी यह बात बताई कि वह बहुत अपसेट है। साजिद ने अब्दू को शांत करने की कोशिश की। वहीं अब आने वाले में नजर आएगा कि अब्दु घर से बेघर होते हैं की नहीं.
Also Read-स्वामी ओम समेत ये 4 कंटेस्टेंट हो चुके हैं Bigg Boss के चलते शो से बाहर, देखें लिस्ट