जहाँ दर्शकों को बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की मूवी भी खूब पसंद आती है तो वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी अलग फैन फॉलोइंग है. इस इंडस्ट्री के कई सारे एक्टर हैं जिन्हें परदे पर खूब पसंद किया जाता है और अगर ये एक्टर किसी भोजपुरी फिल्म में काम करते हैं तो उसका हिट होना तय हैं. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- दूरदर्शन ने रामानंद सागर की रामायण को किया था 4 बार रिजेक्ट? जानिए क्या थी वजह.
ससुरा बड़ा पैसा वाला
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म का नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला है. ये फिल्म मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की पहली थी जो 2004 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 30 लाख में बनी थी और इस फिल्म ने 36 करोड़ की.
गंगा
लिस्ट में अगला भोजपुरी फिल्म का नाम गंगा है. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, नगमा, मनोज तिवारी, रवि किशन और गुलशन ग्रोवर थे, इस फिल्म को 2006 रिलीज किया गया था और ये फिल्म हिट साबित हुई. वहीं इस फिल्म ने 35 करोड़ रूपये कमाई की थी.
प्रतिज्ञा
अगली फिल्म का नाम प्रतिज्ञा है और ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निराहुवा) और पवन सिंह पहली बार एक साथ नज़र आये थे, और लोगो को इनकी जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आई थी. वहीं 78 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 2008 में 22 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.
बॉर्डर
लिस्ट में अगली भोजपुरी फिल्म का नाम बॉर्डर है. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे देश भक्ति करते हुए नजर आए थे. वहीं ये फिल्म हिट सबित हुई और इस फिल्म ने टोटल कमाई 19 करोड़ रूपये हुई थी.
क्रेक फाईटर
पांचवी फिल्म का नाम क्रेक फाईटर है. इस फिल्म में जहाँ तमिल के बहुत बड़े एक्टर प्रदीप सिंह रावत उनके साथ संचिता बनर्जी, पवन सिंह संचिता बनर्जी, निधि झा, और चांदनी सिंह ने काम किया. तो वहीं ये फिल्म लोगों को खूब पसदं आई और 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ रूपये की कमाई की थी.
Also Read- जानिए क्यों फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ शूटिंग के दौरान सो जाते थे एक्टर जिम्मी शेरगिल.