बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 शो का ख़िताब जीतने वाले एल्विश यादव इस समय चर्चा का विषय बने ही है क्योंकि पहले बार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एक शख्स ने बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 की ट्रॉफी अपने नाम की है. जहाँ इस शो एक दौरान एल्विश यादव के साथ सिस्टम (Systemm) वाला शब्द उसने जुड़ गया साथ ही शो जीत कर वो फेमस हो गये तो वहीं उनके कई सारे फैन्स की संख्या भी बढ़ गयी है और कई लोग हैं जो उनसे मिलना चाहते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बिग बॉस ओटीटी शो का ख़िताब जीतने वाले एल्विश यादव से कैसे मुलाकात कर सकते हैं.
Also Read- महारानी गायत्री देवी जिनके हुस्न के दीवाने थे अमिताभ, सुंदरता पर लिख डाला था ब्लॉग.
जानिए कौन है एल्विश यादव
बिग बॉस ओटीटी शो का ख़िताब जीतने वाले एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. एल्विश का जन्म 14 सितंबर, 1997 को हुआ और माता का नाम सुषमा यादव और पिता का नाम राम अवतार है. एल्विश ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, हरियाणा से में 12वीं तक की पढाई पूरी की और बाद में उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स के लिए दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया. इसके बाद एल्विश यादव ने साल 2016 में यूट्यूब के जरिये अपनी जर्नी शुरूआत की थी और बिग बॉस OTT शो जीतने के बाद अब वो स्टार बन गये हैं.
एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल की बात करें तो वो अपने इस यूट्यूब चैनल पर मज़ेदार और कॉमेडी वीडियो बनते हैं और इन्ही विडियो को यूट्यूब पर अपलोड करके हर महीने लाखों रूपये की कमाई करते हैं. इसी के साथ एल्विश \व्लॉग्स नामक एक व्लॉग चैनल है जहां वह अपने निजी जीवन के बारे में व्लॉग पोस्ट करते हैं। वहीं वो चर्चा में तब आये जब टिकटॉक VS यूट्यूब को लेकर विवाद शुरू और इस दौरान वो फेमुस हुए.
एल्विश यादव की यूट्यूब जर्नी
एल्विश के 2 मुख्य चैनल हैं, दोनों के लाखों सब्सक्राइबर हैं। वहीं इन दोनों चैनल के लाखों फोल्लोवेर्स होने के बाद उन्हें YouTube का सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन का खिताबं भी मिला है. वहीँ जब देश में टिकटॉक ऐप आई थी जब इस ऐप के जरिये वो टिकटॉकर बन गये थे.
एल्विश ने के चैनल का नाम “द सोशल फैक्ट्री” रखा था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बदलकर “एलविश यादव” कर दिया। इसके बाद 23 नवंबर, 2019 को उन्होंने एक नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। फरवरी 2023 तक यादव के चैनल पर 3.47 मिलियन सब्सक्राइबर और 95 मिलियन व्यूज थे। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ दैनिक व्लॉग और रोस्टेड फिल्में बनाईं और बिग बॉस बिग बॉस ओटीटी शो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की और शो जीतने के बाद अब उनके करोड़ो फैन हैं.
इस तरह कर सकते हैं एलविश यादव से मुलाकात
एलविश यादव से मुलाकात करने का जरिया उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैं जिन पर मैसेज करके आप उनसे मिलने की गुजारिश कर सकते हैं साथ ही BrandZUp Media जो उनके अकाउंट को संचलित करते हैं उनसे कांटेक्ट करके एलविश यादव से मुलाकात की जा सकती है.
एल्विश यादव सोशल मीडिया अकाउंट
इंस्टाग्राम –@elvish_yadav
फेसबुक – Elvish Yadav
ट्विटर @ElvishYadav
यूट्यूब @TheSocialFactory
एल्विश यादव के Systumm शब्द का क्या है राज
बिग बॉस ओटीटी 2 शो के दौरन कंटेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav) का जब-जब नाम लिया जाता है, तब-तब सिस्टम (Systumm) शब्द भी बोला गया और एल्विश के साथ इस वर्ड का काफी इस्तेमाल किया गया. एल्विश यादव के अनुसार, इस सिस्टम का मतलब ढेर सारे फैंस हैं और दोस्त हैं, जो उनके लिए हमेशा खड़े रहते हैं और इसकी के लिए वो सिस्टम शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
क्लोदींग ब्रांड का नाम भी है Systumm
इसी के साथ एल्विश यादव ने एक क्लोदीग ब्रांड की भी शुरुआत की थी, जिसका नाम Systumm क्लोदींग रखा गया और क्लोदींग ब्रांड के लिए एल्विश यादव खुद और अपने के साथ मॉडल का भी काम करते हैं. वहीं इस वजह से भी बिग बॉस शो के दौरान इस वर्ड का ट्रेंड चला और Systumm शब्द फेमस हो गया.
एल्विश यादव की नेट वर्थ
जहाँ फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT के विनर की ट्रॉफी जीटी ई तो वहीं शो जीतने के लिए 25 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. लेकिन फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी अमेजिंग लाइफ स्टाइल जीते हैं और उनके पास कई सारी महंगी गाड़ियां भी है. उनके कार कलेक्शन में 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster, हुंडई वरना और फॉर्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं तो वहीँ इसके साथ उनके पास के आलीशान घर हैं. जिसकी कीमत चार 12 करोड़ से ज्यादा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव हर महीने 10 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ है.