जानिए कौन है ट्रांसजेंडर गौरी सावंत, जिसकी ज़िन्दगी पर बनी वेब सीरीज में सुष्मिता सेन आएगी नजर

जानिए कौन है ट्रांसजेंडर गौरी सावंत, जिसकी ज़िन्दगी पर बनी वेब सीरीज में सुष्मिता सेन आएगी नजर

Who is Gauri Savant – बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक नयी वेब सीरीज (Taali Web Series) आने वाली है जिसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर (transgender) का किरदार में नजर आ रही है और ये किरदार ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का है. सुष्मिता सेन पहली बार अपने करियर में ट्रांसजेंडर का किरदार में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज के जरिए सुष्मिता गौरी सावंत की जिंदगी को दुनिया वालों के सामने रखेगी. वहीं गौरी सावंत की ज़िन्दगी पर बनी इस वेब सीरीज में सुष्मिता का लुक बहुत ही बोल्ड है और वो ट्रांसवुमन के रूप में नजर आ रही है.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Taali) ने सोशल पर पहले इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर किया है. सुष्मिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला. इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती.’

Also Read-Teaser : VFX और एनीमेशन से ओवरलोडेड है प्रभास की फिल्म Adipurush, रावण के किरदार की भी उड़ी धज्जियां

जानिए कौन है गौरी सावंत – Who is Gauri Savant

गौरी सावंत ट्रांसजेंडर है और उनका जन्म पुणे में गणेश के रूप में हुआ था. उनके पिता एक पुलिस अधिकारी थे. वहीं जब वो 7 साल की थी तब गौरी की मां का निधन हो गया उसके बाद उन्हें उनकी दादी ने पाल-पोसकर बड़ा किया। वहीं जब गौरी सावंत (Gauri Savant Struggle story) को अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में पता चला तब वो अपने पिता को ये बात नहीं बता पायी. स्कूल में भी सारे बच्चे गौरी सावंत का मजाक उड़ाते थे और भद्दे कमेंट भी करते. गौरी सावंत धीरे-धीरे लड़कों की तरफ आकर्षित हो रही थीं। लेकिन उन्हें तब यह पता नहीं था कि गे होना क्या होता है। लेकिन गौरी सावंत गुपचुप अपनी दादी की साड़ियां पहनकर सजतीं-संवरतीं।

Gauri Savant Career
Source- Google

वहीं स्कूल के बाद कॉलेज में गौरी को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा. जिसके बाद गौरी सावंत के परिवार सेक्शुएलिटी के बारे में बताया लेकिन परिवार ने कभी भी उनकी सेक्शुएलिटी को स्वीकार नहीं किया। गौरी सावंत भी अपने परिवार और पिता की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया। तब गौरी सावंत की उम्र 14 या 15 साल थी। वहीँ उन्होंने हमसफर ट्रस्ट की मदद से खुद को बदला उन्होंने वेजिनोप्लास्टी करवा ली और हमेशा के लिए गौरी सावंत बन गईं. कहा जाता है की गौरी सावंत के पिता ने उनके जिंदा रहते हुए ही अंतिम संस्कार करवा दिया था।

क्या करती है गौरी सावंत – Gauri Savant Web Series

Who is Gauri Savant
Source- Google

गौरी सावंत एक सोशल वर्कर हैं जो कई साल से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। वहीँ कई सारी परेशानी झेलने के बाद साल 2000 में गौरी सावंत ने दो अन्य लोगों की मदद से ‘सखी चार चौगी’ (Sakhi Char Chowghi Trust) की स्थापना की। तब से गौरी सावंत सभी किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। इस एनजीओ के जरिए गौरी घर से भागे ट्रांसजेंडर लोगों की मदद करती हैं। गौरी सावंत ने ही 2009 में किन्नरों को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए कोर्ट में हलफनामा दायर किया था। नाज फाउंडेशन ने गौरी सावंत की अपील को आगे बढ़ाया। इसे नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने जनहित याचिका का रूप दिया था। इसी याचिका पर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर कानून को मान्यता दी।

मासूम को सेक्स के धंधे से बचाया

गौरी सावंत ने मासूम बच्ची को सेक्स वर्करों के धंधे में धकेले जाने से बचाया है। इस बच्ची का नाम गायत्री था, जो एक सेक्स वर्कर की बेटी थी। काम के दौरान गौरी सावंत की इस सेक्स वर्कर से मुलाकात हुई थी। यह एचआईवी से पीड़ित थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मौते के बाद लोग सेक्स वर्कर की बेटी को बेचने की बात करने लगे। तब गौरी सावंत (Gauri Savant Daughter) उस बच्ची को गोद लिया.

देश की पहली ट्रांसजेंडर इलेक्शन एंबैसडर

Who is Gauri Savant
Source- Google

गौरी सावंत देश की पहली ट्रांसजेडर इलेक्शन ऐंबैसडर भी हैं। कुछ साल पहले वह विक्स के एक विज्ञापन से चर्चा में आई थीं। इसमें वह एक छोटी सी बच्ची के साथ दिखी थीं। इस विज्ञापन में दिखाया गया कि किस तरह एक बच्चे के मां-बाप मर जाते हैं और फिर गौरी सावंत यानी मम्मी उस बच्चे को गोद लेती हैं। इस विज्ञापन ने गौरी सावंत को चर्चा में ला दिया था। वहीं  गौरी सावंत ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में भी नजर आई थीं। तब अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की थी।

Also Read-फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, परिणीति ने दिखाया एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here