Gayatri Devi and Amitabh affairs – वो वीर ही क्या जिसके सामने श्रृंगार अपनी पलकें ना झुका दे; वो श्रृंगार ही क्या जिसके सामने वीर अपनी तलवार ना डाल दे, ये डायलॉग फिल्म बाजीराव मस्तानी का हैं जिसमें पेशवा बाजीराव श्रृंगार की तारीफ करते हैं. जहाँ ये डायलॉग इस फिल्म में खूब फेमस हुआ तो वहीं ये डायलॉग महारानी गायत्री देवी पर भी फिट बैठता है क्योंकि महारानी गायत्री देवी इतनी सुन्दर थी कि एक समय पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके हुस्न के दीवाने थे और उन्होंने महारानी गायत्री देवी की सुन्दरता को अपनी पहली पसदं बताया था और हर समय वो उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे.
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से थी गायत्री देवी
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी का जन्म 23 मई को लंदन में हुआ था. उनके पिता कूच बिहार के राजा थे और माता इंद्रा राजे बरोड़ा की मराठा राजकुमारी थीं. जिसकी वजह से उनका बचपन राजशाही अंदाज़ में बिता और बड़े होने के बाद उन्होंने अपनी ज़िंदगी के लिए अपनी शर्तें बनाईं और उन्हीं शर्तों पर ज़िदंगी जी भी. जहाँ 12 साल की महारानी गायत्री देवी की सुन्दरता ने 21 साल के जयपुर के महाराजा सर सवाई मान सिंह बहादुर को अपना दीवाना बना दिया था और गायत्री देवी भी उनके प्यार में पड़ गईं. तो वहीं इन दोनों के प्यार को विरोध भी हुआ लेकिन आखिर में उनके प्यार की जीत हुई और 1940 में महाराजा ने गायत्री शादी से शादी कर उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बना लिया.
अमिताभ बच्चन थे गायत्री देवी के दीवाने
जहाँ महारानी गायत्री देवी ने उस समय के महाराजा को अपन दीवाना बनाया था तो वहीं महारानी गायत्री देवी इतनी सुंदर थीं कि एक मैग्ज़ीन ने उन्हें दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत 10 महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था क्योंकि महारानी की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक थे और ये वो ही समय था जब अमिताभ बच्चन भी उनके दीवाने थे. महारानी गायत्री देवी बॉलीवुड से कोई नाता नहीं रहा लेकिन अमिताभ की वजह से उनका नाम सुर्खियों में रहा. अमिताभ जहाँ महारानी गायत्री देवी के दीवाने थे तो वहीं बिग बी उनकी एक झलक पाने के लिए भी बेताब रहते थे.
अमिताभ ने लिखा था गायत्री देवी की सुंदरता पर ब्लॉग
अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में ही रानी गायत्री से प्यार हो गया था और ये प्यार उन्हें जयपुर पोलो ग्राउंड में हुआ जब उन्होंने महारानी गायत्री को वहां देखा. वहीँ अपने ब्लॉग में भी अमिताभ ने गायत्री देवी की सुंदरता के बारे में लिखा उन्होंने लिखा था कि “वह रेश्मी परिधान में पोलो ग्राउंड पहुंचती थी जिन्हें देखने के लिए मैं ग्राउड जाया करता था. मैं मैच नहीं बल्कि उनकी सुंदरता को निहारने जाता था.” इस दौरान उन्होंने अपने ब्लॉग में गायत्री देवी की सुन्दरता के बारे में कई सारी बातें कही.
गायत्री देवी की सुन्दरता पर बनी है डॉक्युमेंट्री
महारानी (Gayatri Devi and Amitabh affairs) अब इस दुनिया में नहीं है और जब उनका निधन हुआ तब अमिताभ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि गायत्री देवी एक अच्छी मेजबान थीं. जयपुर में फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार जयपुर की पूर्व महारानी से उनकी मुलाकात हुई. पुराने दिनों को याद करते हुए अमिताभ ने कहा कि एक बार गायत्री देवी ने मुझे अपने महल लिलीपुल में भोजन पर बुलाया था. उन्होंने मेरे लिए खास तौर पर कई लजीज व्यंजन तैयार करवाए थे. आपको बता दें, गायत्री देवी की सुन्दरता का जलवा देश में ही नहीं है बल्कि विदेशों में भी था और इस बात प्रमाण तब मिला जब जब फ्रांस की एक कंपनी ने उनकी जीवनी पर डॉक्युमेंट्री बनाई थी.
Also Read- डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस.