बॉलीवुड जहां स्टारडम और पॉपुलैरिटी का नशा इस कदर स्टार्स के सिर चढ़ जाता है कि कब यहाँ पर कौन किसका दुश्मन बन जाए इस बात का कुछ पता नहीं है. बॉलीवुड में जहाँ कुछ स्टार की दोस्ती की मिसाल दी जाती है तो कुछ दुश्मनी एक-दूसरे के आगे बढ़ने की वजह पैदा हो गयी. ऐसी ही एक दोस्ती अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की है जो स्टारडम और पॉपुलैरिटी की वजह से दुश्मनी में बदल गयी. जहाँ ये दोनों स्टार्स फिल्मों में दोस्ती के किरदार निभाते हुए नजर आये तो वहीं परदे के पीछे ये दोनों एक दूसरे से नजर भी नहीं मिलाते थे और इस इस वजह से कई बार इन दोनों ने साथ में काम करने से इंकार कर दिया. वहीं कहा जाता है कि इन दोनों की दुश्मनी की वजह से फिल्मी दुनिया की एक्ट्रेस भी थी.
Also Read- दोस्ती रहने के बावजूद इन बॉलीवुड अभिनेता के रिश्ते में आ गयी कड़वाहट.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की अमिताभ (Amitabh ) से हुई दुश्मनी का जिक्र उनकी बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’में मिला. ‘नसीब’, ‘काला पत्थर’, ‘शान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कई फिल्मों में इन दोनों ने साथ काम किया मगर काला पत्थर के समय तक आते आते दोनों के बीच अनबन सी होने लगी थी।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे। और इस लड़ाई की वजह वजह रेखा (Rekha) और ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) थी और इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती टूट गयी.
बायोग्राफी के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा () ने इस नाम न लेते हुए इस बात का जिक्र किया था कि ‘काला पत्थर’ (kala pathar )के दौरान एक एक्ट्रेस अमित से मिलने आया करती थीं। अमित कभी भी हम सब से उनकी मुलाकात नहीं करवाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि शायद वो मेरी पॉपुलैरिटी से जलते थे या हमसे मिलाने में उन्हें इनसिक्यूरिटी होती थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बायोग्राफी में ये खुलासा किया था कि 70s में उनका कद अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा होता था और वह इस बात से जलने लगे थे. इसी वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गयी और ये ही चीजें लड़ाई की वजह बनी और दोस्ती दुशमनी में बदल गयी. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि बिग बी मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि मैं नसीब से लेकर दोस्ताना जैसी फिल्मों में उनपर भारी रहा उन्होंने ये भी कहा था कि अमिताभ बच्चन की वजह से उन्होंने कई फिल्मों के साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये दुशमनी उस समय तब चली जब अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं बुलाया जिसके कारण वो काफी नाराज हुए. वहीं जब अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी की खुशी में मिठाई भेजी तो शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मिठाई को वापस भिजवा दी जिसके बाद पुष्टि हुई कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन कुछ समय बाद इनकी दोबारा दोस्ती हो गयी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी इस किताब में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग दोस्ती और दरार का खुलकर जिक्र किया थी। वहीं उन्होंने बायोग्राफी के लॉन्च पर ये भी कहा था कि अगर वह अमित संग अपने रिश्ते पर खुलकर अपनी किताब में जिक्र नहीं करते तो ये बायोग्राफी के साथ बेईमानी होती.
Also Read- Bollywood की एवरग्रीन लवस्टोरी जिनके प्यार का सफर रह गया अधूरा.