Varun Dhawan ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, बोले- मुझे नहीं पता कि ये क्या हो गया…
फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का प्रोमोशन कर रहे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने एक खुलासा किया है और ये खुलासा उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर किया है जिसकी वजह से वो इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Also Read- साजिद खान को सलमान खान ने दी घर से बाहर करने की चेतावनी
‘भेड़िया’ फिल्म के प्रोमोशन दौरान किया खुलासा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) के प्रोमोशन के दौरान एक इवेंट में वरुण धवन ने बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई है जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. वरुण ने बताया कि कोविड के बाद फिल्मों को लेकर वो और ज्यादा प्रेशर फील करने लगे हैं. इतना ही नहीं, अपनी पिछली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और इस वजह से उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) नाम की बीमारी हो गई. इस बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव में डाल दिया था.
वहीं वरुण ने आगे कहा, ‘मुझे एक बीमारी है जिसे वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन कहते हैं. इस वजह से मैं काफी परेशान रहा हूं लेकिन इसके बावजूद मैंने बहुत ज्यादा मेहनत की है. मैंने खुद पर से अपना बैलेंस खो दिया था.’
जानिए क्या है वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी
वरुण धवन को हुई वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (vestibular hypofunction) की बीमारी एक ऐसा डिसऑर्डर है जो कान के अंदरूनी हिस्से में होता है. इसके चलते मरीज के ब्रेन तक मैसेज पहुंचाने में दिक्कत होती है. साथ ही इसका असर दिमागी हेल्थ पर भी पड़ता है और मरीज अपना बैलेंस खो देता है.
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म भेडिया
आपको बता दें, वरुण धवन की फिल्म भेडिया 25 नवंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी. वहीं इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा अभिषेक बनर्जी और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया तभी से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है.