साजिद खान को सलमान खान ने दी घर से बाहर करने की चेतावनी

साजिद खान को सलमान खान ने दी घर से बाहर करने की चेतावनी

शो में एंट्री करने के बाद से ही उठी थी साजिद खान को  बाहर करने की मांग 

जब से साजिद खान (sajid khan) ने बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में एंट्री की है तभी से उन्हें घर से बेघर करने की मांग की जा रही है. वहीं इस बीच अब सलमान खान (salman khan) ने भी साजिद को घर से बाहर निकालने की चेतवानी दी है.

Also Read- साजिद खान ने किसी को दिखाया प्राइवेट पार्ट, तो किसी को कहा कपड़े उतारो, 9 एक्ट्रेस ने लगाए भद्दे आरोप

साजिद खान को होंगे घर से बेघर

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने साजिद खान की सबके सामने क्लास लगाई है. कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किएप्रोमो के अनुसार, सलमान खान फिल्ममेकर साजिद खान पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. इतना हीं नहीं, इस बीच एक्टर साजिद को शो के बाहर कर देने की चेतावनी तक दे डालते हैं.

वीडियो की शुरूआत में सलमान खान कहते हैं, साजिद इस घर के अंदर कर क्या रहा है? इसपर जवाब में साजिद ने कहा- वक्त आने पर करके दिखाऊंगा. फिर क्या था, सलमान खान उनकी इस बात पर भड़ते हुए कहते हैं, ‘यहां वक्त नहीं मिलता है, आपको निकालने की वजह आप खुद ही दे रहे हो. बात समझ में आ रही है या नहीं. आप हिपोक्रेट दिख रहे हो. स्टैंड लेते हो फिर स्टैंड बदल लेते हो. ये है डबल स्टैंडर्ड.’

साजिद को घर से बाहर निकालने की हुई मांग

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर MeToo कैंपेन के जरिए यौन शोषण आरोप लगा था और कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने साजिद द्वारा किए गये यौन शोषण को लेकर कई सारे खुलासे किए थे. वहीं अब इस विडियो के समाने आने के बाद साजिद को शो से बाहर निकालने की मांग तेज होने लगी है.

10 महिलाओं ने लगाये थे सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप


मीटू मूवमेंट के जरिये सजदी खान पर 10 महिलाओं ने सेक्शुअल हैरासमेंट (sexual harassment) के आरोप लगाए थे. वहीं इन आरोप के बीच साजिद खान जब पिछले कुछ साल में #MeToo के तहत यौन शोषण आरोप लगा था वहीँ उनमे से एक शर्लिन चोपड़ा भी थीं। जिसने हाल ही में साजिद खान के शो में शामिल होने के बाद उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग की है. उन्होएँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उन्‍होंने 2005 में हुई उस घटना का दोबारा जिक्र किया। शर्लिन का आरोप है कि साजिद ने उन्‍हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उनसे उसे छूने को कहा था। यही नहीं, शर्लिन के मुताबिक, साजिद ने यह भी कहा था कि वह उनके प्राइवेट पार्ट को रेटिंग दे.

Also Read- बिग बॉस के मेकर्स ने लिया फैसला, साजिद खान होंगे घर से बेघर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here