सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की ‘ Double XL’ फिल्म हुई रिलीज़
लड़कियों के मोटापे जैसे हॉट टॉपिक पर बिनी फिल्म Double XL रिलीज हो गयी है और इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी ने काम किया है. जहाँ इसमें हुमा कुरैशी अपने मोटापे के कारन आपना सपना पूरा नहीं कर पाती तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा का सपना जिसे फैशन डिजाइनिंग का अपना ब्रांड लॉन्च करना है. और इन दोनों के सपने को लेकर ये फिल्म बनाई गयी है.
जानिए क्या है फिल्म की स्टोरी
फिल्म शुरू होती है सपने के साथ जिसमे राजश्री त्रिवेदी (हुमा कुरैशी) शिखर धवन उनके साथ डांस करने के लिए पूछते हैं। वहीँ डांस शुरू होने के बाद उनकी माँ बीच में आ जाती है और उन्हें पता चलता है कि वो सपना देख रही है और यहीं से पता चलता है हुमा कुरैशी का सपना क्या है. हुमा कुरैशी मेरठ की है. उनेक माँ को उनकी शादी की चिंता है लेकिन वो राजश्री, स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनना चाहती है लेकिन मोटा होने की वजह से चैनल बिना इंटरव्यू के ही बाहर का रास्ता दिखा देता है।
इसके बाद कहानी में एंट्री होती है सायरा खन्ना (सोनाक्षी सिन्हा) की, जो फैशन डिजाइनिंग का अपना ब्रांड लॉन्च करना चाहती है. इसी बीच उन्हें आखिर वक्त पर बॉयफ्रेंड से धोखा मिलता है और उन्हें लगता है कि सब खत्म हो गया है.
बाथरूम में होती है राजश्री और सायरा की मुलाकात
इस फिल्म में बाथरूम में राजश्री और सायरा की रोते हुए मुलाकात होती है. और फिर दोनों एक साथ मिलाकर अपनी नयी मंजिल बनती हैं. जहाँ राजश्री स्पोर्ट्स चैनल के मालिक को सबक सिखाना चाहती है और सायरा अपने फैशन लेबल का शूट करवाना चाहती है जिसके बाद दोनों ही लंदन निकल जाती है और इस पर ही ये मूवी बेस्ड है. वहीं इस फिल्म में कई और लोग भी जुड़े जिसकी वजह से ये फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग बन जाती है. इसी के साथ इस फिल्म का आखिरी हिस्सा भी लाइफ को लेकर पॉजिटिव रहने का सबक देता है.
आपको बता दें, इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने 15 से 20 किलो तक का वजन बढाया था