पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का उत्तर भारत में एक अलग ही फैन बेस है, जिसमे पंजाबी फिल्मे, गाने और रैप लोगो में काफी लोकप्रिय है. लोग पंजाबी फिल्मों का इंतजार करते है. और महीनो तक पंजाबी फिल्मों को थिएटर से उतरने नहीं देते है. कुछ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को बॉलीवुड के एक्टर्स से भी अधिक मिला है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को लोग उनके व्यक्तित्व के लिए अधिक पसंद करते है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फिल्मे ऐसी है, जिसने बॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. क्यों कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पता है लोगो को क्या चाहिए… वह लोगो से जुडी फिल्मे बनती है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मे जमीन से जुडी होती है. जिसके चलते लोगो को ज्यादा पसंद आती है. आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे.
दोस्तों, आईये आज हम आपको पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिसकी कहानी ने सबका दिल जीत लिया था, जो फिल्मों महीनो तक थिएटर से नहीं उतरी थी.
और पढ़ें : पंजाब के ये 7 एक्टर्स मचा रहे हैं बॉलीवुड में धूम
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप फ़िल्में
सुपर सिंह
सुपर सिंह फिल्म सुपरहीरो, कॉमेडी और एक्शन फिल्म है, जो 2017 में भारतीय भाषा पंजाबी में आई थी. यह फिल्म अनुराग सिंह द्वारा लिखी व निर्देशित की गयी है. इसके मुख्य अभिनेता दिलजीत दोसांझ , सोनम बाजवा और एलेक्जेंड्रा बैंडियन है. इस फिल्म में एक पंजाबी लड़का अपनी माँ के साथ कनाडा में रहता है, परिस्थितियाँ ऐसी बनती है कि उन्हें अपने घर पंजाब आना पड़ता है, जहाँ वह गलती से महाशक्तियां प्राप्त कर लेता है, और बलाई के रस्ते पर निकल पड़ता है. इस फिल्म ने पूरी दुन्य भर में 1100 स्क्रीन्स पर ओपिंग की थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.05 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने लोगो के दिलों पर राज किया है.
जट्ट जेम्स बॉन्ड
जट्ट जेम्स बॉन्ड एक लव स्टोरी, कॉमेडी और भावुक फिल्म है, जो 2014 में भारतीय भाषा पंजाबी में आई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका गुरप्रीत घुग्गी, यशपाल शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल और ज़रीन खान ने निभाई थी. यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमे लड़का अपने प्यार लीला को पाने के लिए अलग अलग तरह के प्रयत्न करना है. जिसमे वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर बैंक लुटे की कोशिश करता है ताकि अमीर होकर अपना प्यार पा सके. जब यह फिल्म आई थी तो इस फिल्म के गाने लोगो के जुबान से नहीं हटते थे. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 करोड़ रुपए था.
सुफना
सुफना फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2020 में भारतीय भाषा पंजाबी में आई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार एमी विर्क और तानिया है. इस फिल्म में एक ऐसे लडकी की कहानी है जिससे कपास बीनने वाली लडकी से प्यार हो जाता है. जिससे पाने के लिए वह अलग अलग प्रयास करता है. यह काफी भवुक और कॉमेडी की फिल्म भी है. इस फिल्म में बेहतरीन डायलोग है, इस फिल्म के गाने ने युवाओं रिंग टोन से लेकर, लम्बे सफ़र के साथी तक बने है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.35 ककरोड की कमाई की थी. इस फिल्म में वो साडी खूबी थी जो एक युवा को आकर्षक कर सकते.
लाहौरिये
लाहौरिये फिल्म विभाजन के कारण पंजाब पर पड़ने वाले असर के बारे में है, जिसमे अलग अलग धर्म और जाति के लोग प्यार में पड़ जाते है. पंजाबियों की एक जैसी संस्कृति को जोड़ कर कैसे साथ आते है फिल्म में है. यह फिल्म रोमेंटिक ड्रामा है. जिसमे मुख्य भूमिका में अमरिंदर गिल और सरगुन मेहता है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19 करोड था. यह फिल आज भी लोगो के दिलों पर राज करती है. इस एक गाने लोगो की जुबान पर चढ़ गए थे.
काला शाह काला
काला शाह काला फिल्म रोमेंटिक कॉमेडी है, जो 2019 में भारतीय भाषा पंजाबी में आई थी. यह फिल्म अमरजीत सिंह द्वारा लिखी व निर्देशित की गयी है. इसमें मुख्य भूमिका में इसमें बिन्नू ढिल्लों , सरगुन मेहता और जॉर्डन संधू है. यह फिल्म के रावले लडके की कहानी है जो आपने जीवन में प्यार पाने के लिए संघर्ष करता है. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड की कमाई की थी. इस फिल्म की कहानी अलग और अच्छी थी जो लोगो ने काफी पसंद की थी.
और पढ़ें : पंजाब के 5 सबसे दागी नेता, जिनके कारण धूमिल हो रही है राज्य की छवि!