बॉलीवुड की कोई भी फिल्म हो या छोटे परदे का टीवी सीरियल या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म की वेब सीरीज. इन सभी चीजों की शूटिंग के लिए खास जगह चुनी जाती है क्योंकि एक खूबसूरत स्पॉट हर उस चीज में चार-चाँद लगा देता है जो परदे पर नजर आने वाली है. वहीं अगर पर्दे पर एक बार किसी जगह के बारे दिखाया या बताया जाता है तो वो पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको परदे पर दिखाई गयी फेमस लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में.
रोहतांग (Rohtang)
फेमस लोकेशन की पहली लिस्ट में हिमाचल प्रदेश का रोहतांग है. बॉलीवुड की कई फिल्में यहाँ शूट की गयी है. कई दिग्गज डायरेक्टर अपनी फिल्म में इस जगह को शामिल करना पसंद करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाईवे’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हो चुकी है.
हाई चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट (High Chapora Fort and Aguada Fort)
लिस्ट में दूसरा नाम हाई चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट, गोवा का है. 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद टूरिस्ट के बीच गोवा ज्यादा फेमस हुआ है. वहीं धूम, गोलमाल और रंगीला जैसी कई सुपरहिट फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं.
पैंगॉन्ग लेक (pangong lake)
फेमस लोकेशन की लिस्ट में अगला नाम पैंगॉन्ग लेक, लेह का है. इस जगह पर थ्री इडियट, लक्ष्य और टशन जैसी कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं.
मनाली (Manali)
फेमस लोकेशन में हिमाचल प्रदेश का मनाली भी है. इस जगह पर ‘रोजा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्में शूट हो चुकी हैं.
गुलमर्ग (Gulmarg)
कश्मीर का गुलमर्ग भी इस लिस्ट में शामिल है. यहां पर ‘आपकी कसम’, ‘बॉबी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘हाईवे’, ‘हैदर’, ‘जब वी मेट’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसी के साथ शम्मी कपूर ने भी अपना गाना गुलमर्ग में करी थी.
बनारस (Banaras)
उत्तर प्रदेश का बनारस घाट भी फेमस लोकेशन की लिस्ट में शामिल है. इस जगह पर ‘रांझना’ और ‘मसान’ जैसी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.
अथिरापल्ली और वझाचल फॉल (Athirapally and Vazhachal Fall)
अथिरापल्ली और वझाचल फॉल, केरल में फिल्म बाहुबली में आपने प्रभास को जिस झरने में शिवलिंग को उठाते देखा है, वो अथिरापल्ली और वझाचल फॉल में ही शूट किया गया है. इसी के साथ ‘रावण’ फिल्म के भी कई सीन यहां शूट किए गए हैं.
मुन्नार (Munnar)
मुन्नार, केरल- हॉलीवुड फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ और बॉलीवुड की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘निशब्द’ फिल्म के कई सीन केरल के मुन्नार में शूट किए गए थे.
इंडिया गेट (India gate)
राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित इंडिया गेट भी एक पॉपुलर शूटिंग डेस्टिनेशन है. यहां ‘चांदनी’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली-6’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
दार्जिलिंग (Darjeeling)
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे और हिल स्टेशन पर फिल्म ‘परिनीता’ और ‘बर्फी’ तक कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.
गोल्डन टेंपल (Golden temple)
भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बसा अमृतसर गोल्डर टेंपल में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वीर-जारा समेत कई फिल्में शूट हो चुकी है.
ऊटी (Ooty)
ऊटी देश में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड शूटिंग स्पॉट में से एक है जो फिल्म निर्माताओं के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ‘दिल से’, ‘बर्फी’, ‘साजन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी कई लाजवाब फिल्में यहां शूट हुई हैं.