बॉलीवुड की ज़्यादातर मूवी ऐसी है जो हमें कुछ न कुछ ज्ञान देती है लेकिन कुछ फिल्में ऐसी है जो हमें बताती है कि हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा है और इस फिल्मों को देखने के बाद ये गर्व होता है की हम हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदी बोलने में कोई शर्म की बात नहीं बल्कि गर्व की बात है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- अक्षय कुमार की जैसे हर साल 5-6 हिट फिल्म देने वाला ये एक्टर अचानक हो गया परदे से गायब.
नमस्ते लंदन (Namastey London)]
इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म नमस्ते लन्दन का है. इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार और कटरीना कैफ है और एक सीन के दौरान अक्षय शानदार तरीके से कैटरीना कैफ के विदेशी बॉयफ्रेंड को अपनी मातृभाषा hindi के बारे में बताते हैं और जिस तरह अक्षय एक्टर हिंदी को लेकर डायलॉग बोलते हैं, उससे सुनने के बाद हर भारतवासी गर्व महसूस करता है. ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म हिट साबित हुई.
हिंदी मीडियम (Hindi Medium)
इस लिस्ट में अगला नाम फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का है जो दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की सुपरहिट फिल्म है. ये फिल्म में एक बच्ची के इग्लिंश मीडियम हाई प्रोफाइल स्कूल में एडमिशन पर आधारित है. जिसके लिए उस बच्ची के माता-पिता को अंग्रेजी सीखनी पड़ती है लेकिन उन्हें सिर्फ हिंदी आती है पर इस फिल्म के दौरान पता चलता है कि हिंदी भाषा का महत्व क्या है. ये फिल्म 2017 में आई थी और इस फिल्म में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा करीम भी है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई.
इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish)
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ का है. इस फिल्म में श्री देवी एक ऐसी महिला है जिसे अंग्रेजी भाषा नहीं आती है और इस वजह से उसे हर जगह शर्मिंदा होना पड़ता है लेकिन इस फिल्म में बताती है कैसे हिंदी भाषा जरुरी है जो इस फिल्म में देखना काफी शानदार है।
गोलमाल (Golmal)
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ का है. इस मूवी के एक सीन में एक कंपनी का मालिक ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जिसकी हिंदी भाषा पर मजबूत पकड़ हो और इस फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर जबरदस्त हिंदी बोलते हुए नजर आते हैं.
चुपके-चुपके (Chupke-Chupke)
अगला फिल्म का नाम फिल्म चुपके-चुपके का है. जो धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की पॉपुलर फिल्म है, इस फिल्म में धर्मेंद्र ने डॉ. परिमल त्रिपाठी के किरदार में हिंदी भाषा को बोला है, जो कि काफी शानदार है. ये फिल्म साल 1975 में आई थी और इस धर्मेंद्र और बिग बी के अलावा जया बच्चन, शर्मिला टैगौर, डेविड अब्राहम और ऊषा किरण जैसे कई दिग्गज स्टार ने काम किया है.
Also Read- पंजाब के ये 7 एक्टर्स मचा रहे हैं बॉलीवुड में धूम.