फिल्म भीड़’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
हाल ही में राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म ‘भीड़’ (Bheed Trailer) का टीज़र जारी किया गया था जिसमें देखा गया था कि 1947 के बाद फिर देश में बटंवारा हुआ था. वहीं इस बीच अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसमें भारत में हुए लॉकडाउन (Lockdown) और उससे पैदा हुई परिस्थितियों को दिखाया गया है.
Also Read- देखें भीड़ फिल्म की Black & White झलक, 1947 के बाद फिर होगा देश में बटंवारा
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म की कहानी की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की उस घोषणा से होती है जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं- आज रात 12 बजे से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है. जिसके बाद देश में लॉकडाउन के बाद पैदा हुई परिस्थिती नजर आती है. फिल्म के 2 मिनट 39 सेकेंड के ट्रेलर में कैसे लोग पैदल घर जा रहे हैं उन्हें पानी, खाना समेत कई जरुरी चीजों के लिए कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ता है ये सब दिखाया गया है.
तब्लीगी जमात कोरोना जिहाद का एंगल भी आएगा नजर
इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक लड़की को साइकिल से पिता को अपने घर ले जा रही है और इस दौरान तब्लीगी जमात द्वारा कोरोना जिहाद का एंगल भी इस फिल्म में देखा जा सकता है. ट्रेलर में भारत में लगे लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे मजदूरों, कामगारों और गरीब से लेकर अमीर आदमी के संघर्षों भी नजर आयेगा साथ ही इस मुश्किल घड़ी में भी लोग इंसानियत को भूल धर्म और जाति के नाम पर लड़ते हैं. पुलिस कैसे प्रवासियों को पीटती है और उन पर सेनिटाइजर्स (sanitizers) का छिड़काव करती हैं ये भी नजर आएगा.
पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे राजकुमार राव
ट्रेलर में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर का दोनों की लॉकडाउन की परेशानी झेल रहे समाज की मदद करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं और एक ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं. दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक ऐसी महिला के किरदार में हैं, जिसके पास पावर है, तभी वह लॉकडाउन में आसानी से कहीं भी जा सकती है. वहीं इस फिल्म के कुछ सींस को ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाया गया है जिसे 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन के बराबर बताया जाता है.
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ-साथ दीया मिर्जा, आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), पंकज कपूर (Pankaj Kapur), विरेंद्र सक्सेना (Virendra Saxena), कृतिका कामरा(Kritika Kamra), आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) भी इस फिल्म में शामिल हैं. इस मूवी का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा (Direction Anubhav Sinha) ने किया है और ये मूवी 24 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होगी.