जब शादी किए बिना प्रेग्नेंट हो गयी थी नीना गुप्ता तब सतीश कौशिक ने दिया था उन्हें शादी का ऑफर

जब शादी किए बिना प्रेग्नेंट हो गयी थी नीना गुप्ता तब सतीश कौशिक ने दिया था उन्हें शादी का ऑफर

अपनी प्रेग्नेंट दोस्त नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश कौशिक

फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है और उन्होने 66 साल की उम्र में आखिरी साँस ली. सतीश कौशिक जहाँ एक अच्छे अभिनेता और डायरेक्टर थे. वहीं वो एक अच्छे शख्स भी थे. फिल्मों बतौर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ही काम करने वाले सतीश कौशिक प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे.. वहीं एक बार ऐसा हुआ जब उन्होंने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को  शादी का ऑफर दिया था लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. 

Also Read- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक, अखिरी तस्वीर में भी हंसते- मुस्कुराते आए नजर.

कौशिक ने दिया प्रेग्नेंट नीना को शादी का ऑफर

नीना की कुछ साल पहले पब्लिश हुई किताब सच कहूं में नीना ने इस बात का जिक्र किया था कि एक बार वो बिना शादी के प्रेगेंट हो गयी थी लेकिन इस दौरन सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था. दरअसल, नीना गुप्ता क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के साथ प्रेग्नेंट हो गई थी तो कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था और कहा था कि वह उनके बच्चे को अपना नाम देंगे। हालांकि, नीना ने उनका ऑफर ठुकरा दिया था। नीना गुप्ता ने बताया था- उन्होंने कहा था- चिंता मत करो, अगर बच्चा गहरे रंग के साथ पैदा हुआ है तो तुम बस कह सकती हो कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को कुछ भी शक नहीं होगा। कुछ ही समय बाद एक इंटरव्यू में कौशिक ने स्थिति के बारे में बात की और कहा था कि वह और नीना 1975 से दोस्त थे और कुछ ही लोग उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में जानते थे। उन्होंने कहा कि मैंने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह अकेली रहूं।

सतीश ने भी किया था इस किस्से का जिक्र 

सतीश कौशिक ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था- मैं उसे अकेला महसूस होने को लेकर चिंतित था। एंड ऑफ द डे दोस्त इसी के लिए होते हैं, है ना। उन्होंने कहा था- उससे शादी करने का उनका प्रपोजल ह्यूमर, चिंता, सम्मान और समर्थन का मिक्चर था और उससे कहा था- मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है? कौशिक ने कहा था कि इसके बाद उनका रिश्ता और मजबूत हो गया था।  

 इस हिट फिल्म में किया था साथ काम 

सतीश कौशिक ने निर्देशक कुंदन शाह की 1983 की हिट फिल्म जाने भी दो यारो में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी और नीना गुप्ता के साथ काम किया था। इसी फिल्म से उनकी और नीना के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। सतीश ने 1983 में आई फिल्‍म मासूम से डेब्‍यू किया था।

Also Read- साउथ एक्ट्रेस के साथ एक्स बॉयफ्रेंड ने की बुरी तरह मारपीट, वायरल हुई गहरे घावों और निशान की तस्वीरें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here