राजकुमार राव ने अपनी फिल्म भीड़ की पहली झलक की शेयर
राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) की स्टारर फिल्म भीड़ (Bheed) जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है. वहीं इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले राजकुमार राव ने इस फिल्म की पहली झलक शेयर की है जो कि इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है और इस विडियो में देखा जा सकता है कि 1947 के बाद फिर देश में बटंवारा हुआ था.
जानिए क्या होगी फिल्म की स्टोरी
राजकुमार द्वारा शेयर किए फिल्म भीड़ के इस विडियो में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है। इसका टीज़र एक डॉक्युमेंट्री की तरह से आगे बढ़ता है और इसमें कुछ सीन देखकर आपको लॉकडाउन और उस दौरान पैदा हुए हालातों को बयां करेंगे साथ ही इस फिल्म की इस विडियो में कुछ दृश्य काफी भयावह और दिल दहला देने वाले हैं।
राजकुमार राव लिखा स्पेशल पोस्ट
राजकुमार राव ने इस विडियो को शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है कि ‘हम स्टोरी बता रहे है उस वक्त की जब बंटवारा देश में नहीं, सोसायटी में हुआ था। #भीड कहानी डार्क टाइम की, ब्लैक एंड व्हाईट में, 24 मार्च 203 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लॉकडाउन की भीड़ आएगी नजर
इस भीड़ फिल्म में साल 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन (lockdown) को दिखाया जाएगा साथ ही उस दौरान के मुश्किल हालातों क्या थे ये भी नजर आएगा. इस मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने मूवी के बारे में बताया कि, ‘भीड़ सबसे टफ टाइम की स्टोरी है, जिसने समाज और मानवता को बदलकर रख दिया था। इस मूवी को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मोटिव भी एकदम क्लियर है. इसमें इंडिया में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिफरेंस को शो ऑफ किया गया है.
इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
इस फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. इसमें भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। इसमें आशुतोष राणा और पंकज कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं और इस मूवी का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है. वहीं ये मूवी 24 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होगी.