बॉलीवुड जहाँ आए दिन कई लोग स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन मंजिल सभी को मिले ये मुमकिन तो नहीं क्योंकि बॉलीवुड एक ऐसी मायानगरी है जहाँ हर किसी का स्टार बनने का सपना सच नहीं होता लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर भी है जिसने एक्टर बनाने का सपना नहीं देखा न ही उन्हें एक्टिंग शौक था. इंडस्ट्री कामयाब होने के उन्होंने अपना नाम बदला और किस्मत उन्हें इस मोड़ पार लाई कि वो स्टार बन गये.
Also Read- सेट पर गुस्से से चिल्ला रहे थे भंसाली, सलमान ने कहा- चुप हो जा….!.
एक्टर बनना नहीं चाहते थे अनु कपूर
एक्टर अनु कपूर कई सालों से अपने बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों का दिल जीत रहे हैं आज के समय वो सबसे सफल एक्टर हैं. लेकिन एक्टिंग से लोगों को दिल जीतने वाले अनु कपूर न ही एक्टर बनना चाहते थे न ही उन्हें एक्टिंग का कोई शौक था. अनु कपूर इंडस्ट्री में पैसा कामने के लिए आए थे और इस बात का खुलासा खुद अनु कपूर ने एक इंटरव्यू में किया. इसी एक साथ इस इंटरव्यू में अनु कपूर ने अपने नाम को लेकर भी एक खुलासा किया कैसे अनिल कपूर की वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था.
अनिल कपूर की वजह से बदला अपना नाम
अनु कपूर ने बताया था कि वह कभी एक्टर बनने का सपना नहीं देखते थे. उनके साथ उनकी पत्नी और 3 बच्चे रहते हैं और वो इंडस्ट्री में पैसे कमाने आए थे. साल 1982 में जब वो मुंबई आए तब उस वक़्त अनिल कपूर स्टार बन चुके थे और इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए उन्होंने अपना नाम अनिल बदलकर अनु रख दिया और इस बात का जिक्र अनु कपूर ने खुद किया था. वहीं अनु कपूर ने ये भी अनिल कपूर की वजह से उन्होंने अपना नाम बदल दिया उन्होंने बताया कि अनिल कपूर हीरो हैं और मैं जीरो और जीरो को कॉम्प्रोमाइज करना पड़ जाता है. मेरे घर में लोग मुझे अन्नू पुकारते थे, इसलिए पहचान बनाने के लिए मैंने नाम बदलकर अन्नू कपूर रख लिया.
इस तरह मिली इंडस्ट्री में कामयाबी
अन्नू कपूर ने टीवी शो अंताक्षरी समेत कई शो में काम किए लेकिन उन्हें कामयाबी फिल्मों के जरिए मिली. अन्नू कपूर ने सबसे पहले श्याम बेनेगल की पहली फिल्म ‘मंडी’ में काम किया और इस फिल्कम के जरिए उन्ईहें कई और फिल्म में काम करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक कई फिल्में काला पत्थर, कंधार, मशाल, मिस्टर इंडिया, गुनाहों का फैसला, तेजाब, चालबाज और मि. इंडिया जैसी कई फिल्मों में काम किया और परदे पर अनु कपूर ने जो ऐसे किरदार निभाए वो अमर हो गये हैं और इन्ही रोल की वजह से अनु कपूर एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है.
Also Read- बॉलीवुड फिल्म वांटेड जिसकी वजह से इंडस्ट्री में हुआ सलमान का पुनर्जन्म.