शहज़ादा फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म शहजादा का ट्रेलर (shehzada trailer) रिलीज़ हो गया है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में अभिनेता का दमदार लुक देखने को मिलेगा साथ ही कृति सेनन (Bollywood actress kriti sanon) भी इस फिल्म नजर आएँगी. वहीं इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन (Action), इमोशंस (Emotions) और रोमांस (Romance) देखने को मिलेगा।
Also Read- अब बड़े परदे पर दिखेगा महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के विचारों का युद्ध.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म शहजादा के 3 मिनट 3 सेकेंड के ट्रेलर के अनुसार, पहले एक बड़ा सा बंगला दिखाया जाता है. तब कार्तिक अपने पिता से पूछते हैं कि बाबा मैं बचपन से देख रहा हूं आप मुझे कभी अंदर नहीं जाने देते हैं. उसके बाद परेश रावल (Paresh Rawal) कहते हैं ये स्वर्ग है यहां तक पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत पुण्य करने होंगे या मरना पड़ेगा. गरीबी में पलने बढ़ने वाले कार्तिक आर्यन को अचानक पता चलता है कि वह उनके पिता नहीं हैं और कार्तिक ही उस जिंदल परिवार और बड़ी सी हवेली का शहजादा हैं.
रोमांस और एक्शन करते हुए नजर आयेंगे कार्तिक
इसी के साथ इस ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक के एक्शन से ही होती है। अभिनेता कहते हैं कि जब बात फैमिली पर आ जाए तो डिस्कशन नहीं करते एक्शन करते हैं. इसके बाद कृति सेनन के साथ उनका रोमांस भी दिखाया जाता है। इस फिल्म में उनके पिता और माँ कोई और हैं साथ ही कृति सेनन उनसे प्यार करती है कि नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है जिसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
वहीं ये फिल्म पूरी फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म में एक्शन, इमोशंस और प्यार देखने को मिलेगा. वहीं ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है.
फिल्म में एसएस राजामौली का हुआ भी जिक्र
जहाँ इस फिल्म में कार्तिक और कृति की नोकझोक काफी इंटरेस्टिंग है. वहीं ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म की तरह इस फिल्म में भी राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कॉमेडी की जबरदस्त डोज देते नजर आए. इसी के साथ इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी से भरपूर है। वहीं ‘शहजादा’ के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक जगह एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का नाम भी लेते हुए नजर आएंगे.
इस फिल्म का रीमेक है ‘शहजादा’
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट तेलुगू फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक है और ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज़ होगी.