फिल्म गांधी गोडसे का ट्रेलर हुआ रिलीज़
फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ (Gandhi Godse Ek Yuddh) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर आधारित है. वहीं इस बीच अब इस फिल्म अक ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जो कि इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- विवादों से घिरी फिल्म पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज़, शाहरुख का वनवास हुआ खत्म.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत 1947 के बंटवारे India-pakistan partition ) के बाद हुए दंगे से शुरू होती है. वहीं इस दौरान फिल्म की महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को आमने-सामने खड़ा कर उनके बीच हुआ विचारों का युद्ध दिखाया गया है। वहीं इस कहानी के अनुसार, बंटवारे के लिए नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी को जिम्मेदार मानते हैं और फिर एक दिन उन्हें गोली मार देते हैं। जिसके बाद गोडसे को जेल हो जाती है और इधर पता चलता कि महात्मा गांधी बच गए हैं। वे गोडसे से मिलना चाहते हैं और जब दोनों का सामना होता है तो वे अपने-अपने विचार रखते हैं। महात्मा गांधी जहां अपने विचारों को सही बताते हैं तो वहीं, नाथूराम गोडसे भी खुद को सही बताते हैं। वहीं इस दौरान इस फिल्म में विचारों की लड़ाई देखने को मिलेगी.
इन लोगों ने किया गांधी गोडसे का रोल
फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दीपक एंटनी (Deepak Antony) और नाथूराम गोडसे का रोल चिन्मय मंडलेकर (Chinmay Mandlekar) निभा रहे हैं। राजकुमार संतोषी ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, “बात गांधी या गोडसे की नहीं है, बात देश की है।”
इस दिन रिलीज़ होगा फिल्म
इस फिल्म में पवन चोपड़ा, आरिफ जकारिया, अनुज सैनी और तनिषा संतोषी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं ये फिल्म 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका सीधा टकराव शाहरुख़ खान स्टारर ‘पठान’ से होगा।