फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड
80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ गाने ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu NatuSong) में जहां एक्टर द्वारा बेहतरीन डांस किया गया है वहीं अब गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song) का अवॉर्ड मिला है.
Also Read- विवादों से घिरी फिल्म पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज़, शाहरुख का वनवास हुआ खत्म.
साल 2022 में हिट रहा ये गाना
बड़े परदे पर जब राजामौली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) आई थी तब इस फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ लोगों को इस फिल्म का गाना ‘नाटू नाटू’ भी खूब पसंद आया. वहीं ये सॉन्ग साल 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है. इस गाने के तेलुगू वर्जन को काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने मिलकर लिखा है और वेतरन म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी (Music director MM Keeravani) ने कंपोज किया है.
अवॉर्ड मिलें पर भावुक कीरावानी
वहीं जब 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवार्ड देने की घोषणा हुई तब कीरावानी स्टेज पर पहुंचे और वो इस दौरान वे खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए.
वहीं विनिंग स्पीच देते हुए म्यूजिक डायरेक्टर की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. इसी से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कीरावानी को कहते हुए सुना जा रहा है, ‘इस प्रेस्टीजियस अवॉर्ड के लिए HFPA का बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं इस मोमेंट में बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहा हूं. इस अवॉर्ड को अपनी वाइफ के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं, जो यहीं सामने बैठी हैं.’
भाई को दिया जीत का क्रेडिट
इसी के साथ म्यूजिक डायरेक्टर ने आगे कहा कि, ‘सदियों से ये कहने की प्रथा चल रही है कि यह अवॉर्ड किसी ओर से जुड़ा है मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अवॉर्ड मिलेगा तो मैं उन शब्दों को नहीं कहूंगा लेकिन माफ करिएगा इस वक्त मैं भी उस परंपरा को दोहराने जा रहा हूं. इस अवॉर्ड का क्रेडिट सबसे पहले मैं मेरे भाई और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली और उनके विजन को देता हूं. मुझपर, मेरे काम पर भरोसा रखने के लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद कहता हूं. इसके अलावा जो इस गाने से जुड़े हुए हैं उन सभी को भी तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं.’
फिल्म RRR को दो कैटेगरी में किया गया नॉमिनेट
आपको बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म RRR को दो कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. हालांकि, फिल्म ‘बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म’ अवॉर्ड लेने से चूक गई और ये अवॉर्ड ‘अर्जेंटीना, 1985’ ने अपने नाम किया.
Also Read- इन 10 हीरोइनों की वजह से शाहरुख खान बने रोमांस किंग,बॉलीवुड में ऐसे हुए हिट.