रॉ (RAW), भारत सरकार कि वो ख़ुफ़िया एजेंसी जो भारत के लिए ख़ुफ़िया तरीके से काम करती है. इस एजेंसी में काम करने वाले एजेंट्स की न कोई पहचान होती है न काम करने का समय लेकिन इनका जिक्र कहीं न कहीं जरुर होता है और ये जिक्र बॉलीवुड (Raw bollywood movie) की कई सारी फिल्मों में भी हो चुका है. देश को आतंकवादियों के साथ-साथ अन्य खतरों से बचानी वाली रॉ (Raw) जैसे एजेंसी में काम करने वाले वीर सपूतों पर अब तक कई सारी फिल्में बन चुकी है. इन फिल्मों में दिखाया गया है कि कैसे रॉ एजेंट काम करते हैं और देश को हर उस खतरे से बचाते हैं जो खतरा आने वाला है.
Also Read- सलमान खान के लिए लकी रहे शाहरुख-संजय दत्त, जानिए कैसे.
रॉ एजेंट पर बनी 5 फिल्में
‘द हीरों: लव स्टोरी ऑफ स्पाई’.
रॉ पर बनी फिल्मों में सबसे पहला नंबर आता है सनी देओल (sunny devol) की फिल्म ‘द हीरों: लव स्टोरी ऑफ स्पाई’. (‘The Hero : Love Story of Spy’) का. इस फिल्म में सनी देओल एक रॉ एजेंट होते हैं मिशन के दौरान उन्हें लड़की से प्यार होता है उनकी सगाई होती है और सगाई वाले दिन ही उनके दुश्मन उनकी पत्नी को मार देते हैं लेकिन इन सभी दुःख को छुपाकर वो फिर मिशन पर जाते हैं और देश के लिए काम करते हैं. रॉ एजेंट पर बनी है ये फिल्म बताती है कि एक एजेंट का काम सबसे पहले है. प्यार एहसास के लिए उसकी दिल में कोई जगह नहीं है.
एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है
इसके बाद रॉ पर बनी फिल्मों में दूसरा नंबर आता है सलमान खान (salman khan) की फिल्म एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) का और साथ ही इसी फिल्म का सिक्वल टाइगर जिंदा (Tiger zinda hai) का. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत-पाकिस्तान (India-pakistan) के सीक्रेट एजेंट अपने देश के लिए काम करते हैं और इस दौरान उन्हें प्यार हो जाता है लेकिन प्यार को किनारे कर ये दोनों अपने देश की ख़ुफ़िया एजेंसी से वादा करते हैं कि जब उन्हें उनका देश जब भी याद करेगा वो उनके लिए ख़ुफ़िया तरीके से मिशन पर जाएंगे. एक था टाइगर के बाद टाइगर जिंदा फिल्म बनी. और इस फिल्म में ख़ुफ़िया तरीके से सलमान (salman khan) और कटरीना (katrina kaif) की जोड़ी अपनी-अपनी एजेंसी के लिए मिशन पर जाती है. कैटरीना और सलमान की जोड़ी सीक्रेट एजेंट के रूप में बड़े पर्दे पर दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और इस फिल्म ने अच्छी कमी भी करी.
राजी
इसके बाद आती है फिल्म राजी (Razzi). RAW एजेंट पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक लड़की रॉ की एजेंट बनकर पाकिस्तान के अफसर से शादी करती है. शादी के बाद वहां घर संभालती है और इस दौरान भारत खिलाफ चल रही सभी जानकारी हासिल करती है. इसी बीच वो प्रेगेंट भी हो जाती है. एक महिला रॉ एजेंट की कहानी पर आधारित राजी फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt) है और ये फिल्म साल 2018 में आई थी.
रोमियो अकबर वॉल्टर
इसके बाद आता है फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (Romeo Akbar Walter) का, जो एक बैंक कैशियर रोमियो की कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में एक एजेंट भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए पाकिस्तान में रहकर काम करता था. इस फिल्म को देखने के बाद ये समझ आता है कि कैसे रॉ पाकिस्तान में अपने ऑपरेशन को अंजाम देती है.
मद्रास कैफे
इसके बाद आता है फिल्म मद्रास कैफे का नाम और ये फिल्म भी रॉ पर बनी है. ये फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (PM rajiv gandhi) की हत्या और लिट्टे चरमपंथियों (LTTE extremists) पर आधारित है. इस फिल्म में जॉन अब्राहिम (John Abraham) एक सीक्रेट मिशन पर श्रीलंका (Sri lanka) जाते हैं और इस दौरान यहाँ से काम करते हैं. इस फिल्म में ना कॉमेडी और न ही रोमांस पर इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि एक रॉ एजेंट को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्हें इस बात का पता नहीं है कि उनके साथ कौन है और उनके खिलाफ कौन, लेकिन उन्हें देश एक लिए काम करना है.
Also Read- दिलनाज शेख कैसे बनी मान्यता? संजय दत्त की तीसरी पत्नी की कहानी.