कहते हैं जोडी ऊपर वाला बनाता है लेकिन यहाँ पर जिस जोड़ी की बात हम कर रहे हैं वो बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को स्टार्स की है. सलमान खान (salman khan) को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है वो किसी भी फिल्म में काम करें उसका हिट होना बनता है लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड के बड़े स्टार और अपने भाइयों के साथ काम करने पर सलमान खान पर फ्लॉप (salman khan flop movie ) का टैग लग गया लेकिन बॉलीवुड के किंग खान (king khan) कहे जाने जाने वाले शाहरुख़ और संजू बाबा (sanju baba) यानि कि संजय दत्त सलमान खान के लिए फिल्म हिट करने के मामले में लकी साबित हुए.
Also Read- रूस-यूक्रेन की जंग से हैं ‘नाटू-नाटू’ गाने का संबंध, जानिए क्या है इसका मतलब.
इन फिल्मों में सलमान और शाहरुख ने साथ में किया काम
सबसे पहले बात सलमान खान और शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म करन-अर्जुन की करेंगे. पुनर्जन्म पर बनी इस फिल्म में शाहरुख सलमान खान के लिए लकी रहे. इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान भाई का रोल निभाया और इस फिल्म में ये दोबारा जन्म लेकर अपनी मौत का बदला लेते हैं. 1995 में आई इन दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने 43.63 करोड़ का बिजनेस किया और इस दौरान शाहरुख सलमान खान के लिए लकी रहे.
सलमान खान के साथ संजय ने की ये फिल्में
इसी के साथ संजय दत्त (sanjay dutt )भी सलमान खान के लिए लकी रहे. सलमान खान ने संजय दत्त के साथ साजन और चल मेरे भाई में काम किया था। दोनों ही फिल्म हिट रही थी। ये फिल्म 1991 में आई थी और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ कमाए थे।
इसी के साथ इन दोनों ने साल 2000 में भी साथ काम किया और इस फिल्म का नाम था चल मेरे भाई. जहाँ ये फिल्म हिट साबित हुई वहीं इस बॉक्स 22.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इन दोनों ही फिल्म में सलमान खान ने गज़ब की एक्टिंग करी अगर इस फिल्मे में सलमान खान के साथ संजय दत्त न होते तो शायद ये फिल्म हिट साबित नहीं होती. इसी के साथ इन दोनों ने साथ में बिग बॉस सीजन 5 (Bigg boss show )भी होस्ट किया था और इस दौरान छोटे परदे पर भी इन दोनों की जोड़ी हिट साबित हुई.
सलमान खान के लिए अरबाज और सोहेल खान रहे अनलकी
इसी के साथ सलमान खान ने आमिर खान के साथ सिर्फ एक फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई, वहीं सलमान खान के लिए उनके भाई अरबाज (Arbaz khan) और सोहेल खान (Sohil khan) खास लकी नहीं रहे। अरबाज के साथ उन्होंने हैलो ब्रदर में काम किया। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही और फिल्म गर्व-प्राइड में भी वह अरबाज के साथ नजर आई लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप ही रही वहीं, भाई सोहेल खान के साथ उनकी जोड़ी लकी नहीं रही। दोनों गॉड तुसी ग्रेट हो, मैंने प्यार क्यों किया और ट्यूबलाइट में नजर आए और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
Also Read- दिलनाज शेख कैसे बनी मान्यता? संजय दत्त की तीसरी पत्नी की कहानी.