कहते हैं सुख में हर कोई साथ देता है लेकिन जो दुःख में साथ दे वो ही असली साथी है. वो ही अपना है बाकि तो दुनिया है. ये लाइन है संजय दत्त की पत्नी मान्यता (Sanjay Dutt wife Manyata) के लिए. क्योंकि मान्यता ही थी जिसने संजय दत्त का उस समय साथ दिया जब संजय दत्त (Sanjay dutt) को जेल जाना पड़ा जब उन्हें कैंसर (Cancer) ने अपनी चपेट में लिया. इस मुश्किल घडी में एक सच्चा साथी बनकर मान्यता ने उनका साथ दिया. मान्यता ने जहाँ संजय के घर और बिजनेस दोनों को संभाला तो वहीं संजय के बच्चो की भी अच्छी परवरिश करी.
Also Read- रूस-यूक्रेन की जंग से हैं ‘नाटू-नाटू’ गाने का संबंध, जानिए क्या है इसका मतलब.
मान्यता हैं संजय दत्त की जिंदगी की आयरन लेडी
संजय के इस मुश्किल भरे दौर में उनका साथ देने वाली मान्यता को लेकर संजू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अब मान्यता को पहले से भी ज़्यादा प्यार करने लगे हैं शायद खुद से भी ज्यादा. लेकिन क्या आपको पता है एक समय था संजय दत्त की पत्नी बी- ग्रेड फिल्मों (manayta B- grade films) में काम करती थी और उनका नाम मान्यता नहीं था. पहले उनका नाम दिलनाज शेख था उसके बाद वो सारा खान बनी और अब वो मान्यता दत्त बन गयी है. मान्यता को संजय दत्त की जिंदगी की आयरन लेडी कहा जाता हैं मान्यता से पहले संजय दूत की शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी लेकिन ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी हो गयी और साल 1996 में अमेरिका में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद संजू ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी लेकिन ये शादी कुछ समय तक चली और इस शादी का नतीजा तलाक निकला और ये दोनों अलग हो गए. इसके बाद संजय की लाइफ़ में एंट्री हुई मान्यता की.
बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं मान्यता
संजय दत्त से शादी करने से पहले मान्यता इंडस्ट्री में बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं. मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता22 जुलाई 1979 को पैदा हुई और उनका असली नाम दिलनवाज शेख था. दुबई में पली-बढ़ी दिलनवाज शेख उर्फ़ मान्यता बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें फिल्मों में कही रोल नहीं मिला. जिसके बाद एक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए मान्यता ने बॉलीवुड में एंट्री की और 2005 में एक बी ग्रेड मूवी ‘लवर्स लाइक अस’ में भी काम किया. इस दौरान उन्हें नया नाम मिला सारा खान. लेकिन, कमाल राशिद खान की ‘देशद्रोही’ के बाद उन्हें एक नया स्क्रीन नाम मिला और वह था ‘मान्यता’, जो इस समय उनकी पहचान है.
ऐसे हुई मान्यता की संजय दत्त की लाइफ में एंट्री
संजय दत्त और मान्यता की जान पहचान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. मान्यता और संजय दत्त की मुलाकात हुई ये मुलाकात उस समय हुई जब संजय अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे। नाडिया जहाँ संजय दत्त के पैसों के लिए उनसे प्यार करती तो वहीं दूसरी तरफ मान्यता बिना कुछ मांगे उनके लिए बहुत कुछ कर रही होती थीं और यही वजह रही मान्यता के लिए संजय दत्त के दिल में प्यार जाग गया और इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
संजय की तीसरी और मान्यता की दूसरी शादी
जहाँ संजय की ये मान्यता के साथ तीसरी शादी हैं तो वहीँ मान्यता की भी संजय दत्त से ये दूसरी शादी है मान्यता की पहली शादी मेराज उर रहमान से हुई थी. लेकिन, बाद में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद मान्यता ने संजय दत्त के करीब आई. संजय दत्त के करीब आने के बाद मान्यता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था. जिस बी ग्रेड फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ में मान्यता ने काम किया था उसके राइट्स संजय ने पूरे 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे ताकि यह फिल्म कहीं और रिलीज ही ना हो पाए.
संजय से 19 साल छोटी हैं मान्यता
संजय के शादी के दौरान मान्यता की उम्र सिर्फ 29 साल थी, जबकि संजय 50 के थे। लेकिन कहते हैं प्यार हो तो उम्र के फासले कहाँ मान्य रखते हैं इन दोनों के बीच प्यार हुआ और 2008 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज मान्यता संजय दत्त प्रोडक्शन की सीईओ हैं और संजय और मान्यता के दो बच्चे, बेटा शरान और बेटी इकरा भी हैं.
Also Read-पूनम पांडे के वो विवादित कांड जिनकी वजह से हर दम चर्चा में रही और खूब कमाया नाम.