मंगलवार का दिन एक्टर संजय दत्त के लिए काफी अमंगल साबित हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उनके फेफड़ों में थर्ड स्टेज कैंसर की पुष्टि हुई है. सूत्रों की मानें तो इसके इलाज के लिए संजय जल्द ही अमेरिका रवाना हो सकते हैं. इस खबर से उनके फैंस काफी मायूस हैं. और एक्टर की स्पीडी रिकवरी की मन्नतें मांग रहे हैं. लेकिन आपको ये जानकर काफी आश्चर्य होगा कि ये कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी दत्त परिवार का पीछा बरसों से नहीं छोड़ रही है. इस बीमारी ने दत्त के दो अजीजों को भी निगल लिया था.
कौन थे संजय दत्त के वो करीबी ?
दरअसल संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत भी कैंसर से हुई थी. ये दोनों साल 1987 में वैवाहिक सूत्र बंधन में बंधे थे. इस शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला दत्त भी है. 1988 में उनका जन्म हुआ था. ऋचा के कैंसर की बात पता चलने पर लोगों की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आया था. उन्होंने अपनी पत्नी को बेस्ट से बेस्ट कैंसर का इलाज देने की कोशिश की थी. यहां तक इलाज के लिए ऋचा तीन साल के लिए यूएस चली गई. साल 1996 में कैंसर की वजह से ऋचा की मौत हो गई थी.
मां को भी खो चुके हैं दत्त
संजय दत्त की मां नर्गिस दत्त जैसी बॉलीवुड की लेजेंडरी अदाकारा को कौन नहीं जानता. इकलौते बेटे होने की वजह से संजय अपनी मां के लाडले थे. वे भी अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. लेकिन उनकी जिंदगी अचानक से तब उजड़ गई जब उन्हें अपनी मां के कैंसर होने का पता चला. उन्होंने नर्गिस का दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर से इलाज करवाया. कभी कभी कीमोथेरेपी के दौरान नर्गिस को इतनी पीड़ा होती थी कि वो दर्द से तड़प उठती थी. इसके बाद धीरे धीरे उनकी हालत बनने की जगह बिगड़ती चली गई. और नर्गिस को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा. लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. यहां तक वे अपने बेटे की पहली फिल्म रॉकी भी नहीं देख पायी थी .
हाल ही में मिली थी जानकारी
फ़िलहाल संजय दत्त को मंगलवार को लंग कैंसर होने की जानकारी मिली है. इस बीच संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने आधिकारिक रूप से अपना बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने संजय दत्त के फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है जो संजू बाबा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह फिलहाल फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन इसके बाद खबर सामने आई है कि संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं.