समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है और उन्होंने 82 वर्ष की आयु में आखिरी साँस ली. मुलायम सिंह एक ऐसे शख्स थे जिनका बॉलीवुड से भी खासा रिश्ता रहा है. और ये रिश्ता उनका और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का है.
जब अमिताभ बच्चन के घर पहुंच गये थे मुलायम सिंह यादव
2005 में जब मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उस वक्त उन्होंने कलाकारों के लिए यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी. ये पुरस्कार अमिताभ बच्चन के पिता और देश के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन को भी दिया जाना था. वहीं पुरस्कार को देने के लिए मुलायम सिंह यादव अमिताभ बच्चन के घर पर अचानक चले गए थे.
Also Read-पीएम मोदी ने नयी और पुरानी 8 तस्वीर शेयर करके मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
हरिवंश जी नहीं जा पाए यूपी
दरअसल, कुछ स्वास्थ्य संबंधी वजह से हरिवंश जी उस समय यूपी आ पाए जिसके बाद मुलायम सिंह उनके बंगले पर पहुंच गए और वहां उनकों सम्मानित किया. और इस बात की जानकारी अमिताभ बच्च्न ने एक इंटरव्यू में दी. बता दें कि मुलायम सिंग यादव और अमिताभ बच्चन वास्तविक जीवन में अच्छे दोस्त रहे हैं. वहीँ बिग बी उनके घर की शादियों में शामिल होते है.
बिग बी को बनाया था यूपी का ब्रांड एंबेसडर
वहीं अपनी इस दोस्ती की मिशाल पेश करते हुए मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब अमिताभ बच्चन देश की ऐसी पहली हस्ती बने थे, जिन्हें भारत के किसी राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया था। दरअसल, अमिताभ बच्चन की उस दौर में समाजवादी पार्टी के बड़े चेहरे माने जाने वाले दिवंगत नेता अमर सिंह के साथ खास दोस्ती थी। इसी दौरान अमिताभ बच्चन को यूपी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। इस दौरान बिग बी ने पार्टी का प्रचार भी किया था। हालांकि, इससे पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ.
राजनीति के अखाड़े के पहलवान थे मुलायम सिंह
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था और पांच भाइयों में मुलायम तीसरे नंबर के थे. वहीं मुलायम सिंह ने पहलवानी से अपना करियर शुरू किया. इसी के साथ वो अध्यापक रहे और उसके बाद उन्होंने राजनीती में एंट्री की. वहीँ लोहिया आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मुलायम सिंह यादव ने चार अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की और राजनीती में रहते हुए वो 3 बार मुख्यमंत्री और 1 बार रक्षा मंत्री रहे.
Also Read-लखनऊ गेस्ट हाउस कांड : जिसकी वजह से दोस्ती दुश्मनी में बदली और चुनाव हार गए मुलायम