समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. नेता जी को दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहाँ पर उन्होंने 82 वर्ष की आयु में आखिरी साँस ली. वहीं उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव की 8 तस्वीर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करी उन्होंने तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि मुलायम जमीन से जुड़े नेता थे, जो लोगों की मुश्किलों को समझते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी लोकनायक जयप्रकाश और डॉ. लोहिया के विचारों के लिए समर्पित कर दी। इमरजेंसी के दौरान वे लोकतंत्र के अहम सैनिक थे। रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने सशक्त भारत के लिए काम किया।
इसके बाद अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा- जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मेरी कई बार मुलायम सिंह यादव जी से बातचीत हुई। हमारा करीबी जुड़ाव चलता रहा और मैं हमेशा ही उनके विचार जानने के लिए तत्पर रहता था। मुलायमजी के निधन से मुझे दुख है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं। ओम शांति..
पीएम द्वारा शेयर की गयी तस्वीर तब की है जब पीएम गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वहीं अन्य तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलायम और साथ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आ रहे हैं।
एक और तस्वीर तब की है, जब मोदी गुजरात और मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री थे। अपने ट्वीट में PM मोदी ने इन मुलाकातों का जिक्र किया है।
इसी के साथ एक और तस्वीर तब की है, जब दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह और जयललिता से मुलाकात की. वहीं अन्य तस्वीर मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे की है, जब मुलायम ने बेटे अखिलेश के साथ उनकी अगुआनी की थी।
आपको बता दें, मुलायम सिंह ने 55 साल तक राजनीति की। मुलायम सिंह 1967 में 28 साल की उम्र में जसवंतनगर से पहली बार विधायक बने। जबकि उनके परिवार का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था। 5 दिसंबर 1989 को मुलायम पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और इसके बाद में वे दो बार और प्रदेश के CM रहे। उन्होंने केंद्र में देवगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली। नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह सात बार लोकसभा सांसद और नौ बार विधायक चुने गए।