बॉलीवुड फिल्मों की ऑडियंस अब साउथ की फिल्मों की तरफ ज्यादा मूव हो रही है ऐसा इसलिए क्योंकि इन फिल्मों में एक्शन से लेकर हर सीन में कुछ नयापन है साथ ही बेहतरीन स्टोरी और डायलॉग फिल्मों में चार चाँद लगा देती है. जहाँ इस बार बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों को बोलबाला रहा तो वहीं अगले साल भी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है.
Also Read- Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग.
राम चरण की 15वीं फिल्म ‘गेम चेंजर’ अगले साल पैन इंडिया हिंदी, तेलुगू और तमिल रिलीज होगी. ये फिल्म एक पॉलिटकल थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एस शंकर कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी, जयराम, अंजलि और श्रीकांत भी नजर आएंगे.
प्रोजेक्ट के (Project K)
फिल्म ‘गेम चेंजर’ के अलावा फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) भी रिलीज़ होगी. इस फिल्म में नाग अश्वीन ने डायरेक्टर किया है और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी.
पुष्पा: द रूल (Puspa : the Rule)
‘गेम चेंजर’ और प्रोजेक्ट के फिल्म के बाद पुष्पा: द रूल फिल्म रिलीज़ होगी. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट है और इस फिल्म के अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और विजय सेतुपति भी नजर आयेंगे और इस फिल्म की रिलीज़ डेट मार्च 2024 होगी.
एनटीआर 30 (NTR 30)
इसी के साथ फिल्म एनटीआर 30 भी 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जॉह्नवी कपूर और इस फिल्म को कोराताला शिवा ने डायरेक्टर किया है.
एसएसएमबी 28 (SSMB 28)
इसी के साथ 13 जनवरी 2024 को फिल्म एसएसएमबी 28 (SSMB 28) भी रिलीज़ होगी. इस फिल्म में महेश बाबू और पूजा हेगड़े हैं और इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्टर किया है.