बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में

बवाल है अजय देवगन की 10 अपकमिंग फिल्में

अजय देवगन, बॉलीवुड के वो एक्टर जो अपनी एक्शन फिल्मों और उन फिल्मों के डायलॉग के लिए जाने जाते हैं अजय देवगन अपनी सभी फिल्मों में खूब एक्शन करते हुए नजर आते हैं और इस वजह से उनकी ज़्यादातर फिल्म हिट रहती है. जहाँ साल 2023 में बॉलीवुड के कई स्ट्रास की मूवी फ्लॉप रही तो वहीं आने वाले समय में अजय देवगन की 10 फिल्में आने वाली है जो बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार की फिल्मों से टक्कर लेंगी.  

Also Read- बॉलीवुड की ये फिल्में बताती हैं भारत पाकिस्तान बंटवारे की दर्दनाक कहानियां.

सबसे पहले फिल्म भोला होगी रिलीज़ 

अजय देवगन की पहली फिल्म भोला रिलीज़ होगी. जो अजय ने खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है. ये फिल्म साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके बाद अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था आएगी. ये थ्रीलर रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है लेकिन ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी.

मई और जून में ये दो फिल्में 

इन दोनों फिल्मों के बाद अजय देवगन इस साल मई में रिलीज हो रही डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म साढ़े साती में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी हैं. इसी के साथ जून में अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज होगी अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स बायोपिक है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि लीड रोल में हैं.

सिंघम 3 और गोलमाल 5 भी हो सकती है रिलीज

इन फिल्मों के साथ ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर फिल्म सिंघम 3 बना रहे है और इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और ये फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से टकराएंगी. इसी के साथ रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 भी आ सकती है. इस फिल्म के किरदार इस बार कुछ खास होंगे. अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. 

साल 2024 में ये फिल्में होंगी रिलीज

2024 में नीरज पांडे की फिल्म चाणक्य में रिलीज़ होगी और इस फिल्म में अजय देवगन खास रोल में नजर आएंगे. इसी के फिल्म राजनीति के सीक्वल में भी नजर आएंगे और यह दोनों ही फिल्म 2024 में रिलीज होगी.इसी के साथ अजय देवगन फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल में भी नजर आएंगे. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट भी आ सकता है और यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी.  

Also Read- जानिए कितनी पढ़ी लिखी है ‘कालीन भैया’ की वाइफ ‘बीना त्रिपाठी’ , कैसे रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here