Miss World 2023 In India in Hindi – भारत में एक मिस वर्ल्ड का इवेंट होने वाला है और ये इवेंट 27 साल के लंबे समय के बाद इंडिया में होगा. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकरी देने जा रहे हैं कि मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट इवेंट कब और कहां होगा.
Also Read- बॉलीवुड में फेल हुईं साउथ की ये 5 एक्ट्रेस.
27 साल के बाद भारत में होगा ये मिस वर्ल्ड का इवेंट
जानकारी के अनुसार, 27 साल के बाद मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट इवेंट को के भारत में होने की जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने दी है. जूलिया मॉर्ले इस इवेंट की जानकारी देते हुए बताया कि मुझे ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही हूं कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार इंडिया में होने जा रहा है. इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है. 30 साल पहल जब में यहां आई थी तभी भारत में मेरे दिल में बस गया था. वहीं साल 2022 में मिस वर्ल्ड की विनर रही कैरोलीना बिएलावस्का (Karolina Bielawska) ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘भारत खुली बाहों से इस इवेंट का वेलकम करने के लिए तैयार है.’
करोलिना बिलावस्का ने जाहिर की खुशी
भारत में मौजूद पोलैंड की विश्व सुंदरी, करोलिना बिलावस्का ने कहा कि वह इस खूबसूरत देश में अपना ताज सौंपने के लिए उत्साहित हैं, जो मिस वर्ल्ड के समान मूल्यों के लिए खड़ा है. “भारत में पूरी दुनिया में सबसे बड़ा आतिथ्य है. मैं यहां दूसरी बार आई हूं और आप मुझे घर जैसा महसूस कराते हैं. आप समान मूल्यों के लिए खड़े हैं. विविधता, एकता … आपके मूल मूल्य परिवार, सम्मान, प्यार हैं.” दयालुता और यह कुछ ऐसा है, जिसे हम दुनिया को दिखाना पसंद करेंगे. यहां देखने के लिए और भी बहुत कुछ है और एक महीने के लिए पूरी दुनिया को यहां लाना और वह सब कुछ दिखाना जो भारत पेश कर सकता है. सबसे अच्छा विचार है.
Miss World 2023 event in India
रिपोर्ट के अनुसार, मिस वर्ल्ड का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है, जिसकी अंतिम तारीखों का पता लगाया जाना बाकी है। इसी के साथ भारत में ये इवेंट कसी जगह होना इस बात की जानकारी भी आना बाकि है. वहीं इस इवेंट में 130 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट शामिल होंगी. जो इसमें होने वाले कई पड़ावों से गुजरेंगी. जिसमें टैलेंट और स्पोर्ट्स की चुनौतियां होंगी.
भारत 6 बार जीत चुका है ये खिताब
बता दें कि भारत में रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000), और मानुषी छिल्लर (2017) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. वहीं मिस वर्ल्ड 2022 करोलिना बिलावस्का ने बीते दिन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की मेजबानी को लेकर भी चर्चा हुई थी.
Also Read- काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम.