Film Baazigar Facts: ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shahrukh Khan movie) ने अपने करियर में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वैसे तो DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) और दिल तो पागल है जैसी फिल्में उनके करियर में मील का पत्थर हैं, लेकिन उन्हें सुपरस्टार का दर्जा साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिला। यह फिल्म न सिर्फ बेहद सफल साबित हुई, बल्कि इसने शाहरुख खान की पहचान एक वर्सटाइल और और एक्सपेरिमेंटल अभिनेता के तौर पर भी स्थापित की। आइए जानते हैं इस फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को कैसे नई ऊंचाइयां दीं।
फिल्म ‘बाजीगर’: एक नया चेहरा, एक नई कहानी (Film Baazigar Facts)
फिल्म बाजीगर (Shahrukh Khan movie Baazigar) का निर्देशन अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) ने किया था। इस फिल्म के लीड रोल में शाहरुख के अलावा अभिनेत्री काजोल और शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया था। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ‘बाजीगर’ की कहानी उस समय की पारंपरिक रोमांटिक फिल्मों से बिल्कुल अलग थी। इसमें शाहरुख खान ने एक एंटी हीरो की भूमिका निभाई थी, जो अपने माता-पिता के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
अनिल कपूर को कास्ट करना चाहते थे फिल्ममेकर्स
कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने कहा, ‘जब हम बाजीगर की कहानी लेकर तैयार थे, तो हमने सबसे पहले अनिल कपूर से संपर्क किया। उस समय वह ‘रूप की रानी चोरों का राज’ की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत जोखिम भरी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी है, लेकिन मैं इसे नहीं करूंगा। उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया।’
शाहरुख खान का अनोखा किरदार
‘बाजीगर’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan hit movies) का किरदार (अजय शर्मा) न तो पूरी तरह हीरो था और न ही विलेन। इस किरदार में ग्रे शेड्स थे, जो बॉलीवुड दर्शकों के लिए कुछ नया था। शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि तगड़ी फैन फॉलोइंग भी हासिल की। फिल्म में उनका ‘शिल्पा शेट्टी को छत से फेंकने’ वाला सीन आज भी याद किया जाता है। यह उस दौर की पहली फिल्म थी, जिसमें मुख्य किरदार पूरी फिल्म में नैतिक रूप से सही न होने के बावजूद दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा।
शानदार म्यूजिक का योगदान
फिल्म का संगीत भी इसकी सफलता का एक बड़ा कारण था। इस फिल्म ने कई हिट गाने दिए जिनमें “ये काली काली आंखें”, “छुपाना भी नहीं आता” और “कभी हां कभी ना” जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। अनु मलिक के संगीत निर्देशन में रचे गए ये गाने आज भी लोकप्रिय हैं और शाहरुख के शुरुआती करियर की पहचान माने जाते हैं।
‘बाजीगर’ के बाद शाहरुख का सुपरस्टारडम
‘बाजीगर’ (Shahrukh Khan movie Baazigar) की सफलता के बाद शाहरुख खान को ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्हें फिल्मफेयर में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड भी मिला। ‘बाजीगर’ न सिर्फ शाहरुख खान के करियर का टर्निंग प्वाइंट थी, बल्कि इसने बॉलीवुड को एक ऐसा एक्टर दिया, जिसने हर तरह के किरदार निभाने का साहस दिखाया। यह फिल्म आज भी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने शाहरुख को सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई।
और पढ़ें: फिल्म “विद्या” – जाति को चुनौती देने वाली आजाद भारत की पहली फिल्म