How to reach Bageshwar Dham Chhatarpur in Hindi – मध्य प्रदेश का बागेश्वर धाम और वहां के महत्व पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लाखों की संख्या में भक्त हैं और इस बात का अंदाजा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार उनके दरबार आये श्रद्धालु को भीड़ से लगाया जा सकता है. बागेश्वर धाम सरका को लेकर कई दावा है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री माइंड रीडिंग, भूत प्रेत से छुटकारा दिलाना और भक्तों की कोई भी बागेश्वर धाम सरकार (बागेश्वर धाम कैसे जाएं) दूर कर सकते हैं और इस वजह से कई भक्त बागेश्वर धाम के दर्शन करना चाहते हैं. वहीं इस पोस्ट एक जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप बागेश्वर धाम छतरपुर जा सकते हैं.
Also Read- बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? ये रहा सटीक तरीका.
कहां स्थित है बागेश्वर धाम सरकार
पवित्र स्थान बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. यह छतरपुर जिले की खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के जरिए लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग के जरिए या ट्रेन या हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं.
बागेश्वर धाम कैसे जाएं ?
फ्लाइट के जरिए बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आपको यहाँ के पास के एअरपोर्ट पर उतरकर और टैक्सी या बस से बागेश्वर धाम जा सकते हैं. वहीं ट्रेन से बागेश्वर धाम ट्रेन जाने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन अथवा खजुराहो रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएंगे। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है. बागेश्वर धाम में भीड़ के कारण दो किलोमीटर पहले गाड़ियों रोक दिया जाता है जिसकी वजह से दो किलो मीटर पहले ही पार्किंग में निजी वाहन को खड़ा करके आप पैदल या फिर टैक्सी से जा पाएंगे.
बागेश्वर धाम की मान्यता क्या है ?
बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है और अगर आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो अर्जी लगानी होती है और ये अर्जी बागेश्वर धाम पहुंच कर या फिर घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं. वहीं जब अर्जी की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्या पूछते हैं और इसका हल निकालते हैं. इसके अलावा दर्शन के लिए कोई खर्चा नहीं होता है.
समस्या को कागज पर लिख देते हैं बागेश्वरधाम के महाराज
बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जो देश-विदेश में अपनी कथा और उसके साथ ही दरबार लगाने के काफी प्रसिद्ध हैं. दरअसल, बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के साथ एक दरबार लगाते हैं और इस दरबार में आए लोगों के बारे में धीरेंद्र शास्त्री किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री से समस्या का हल पूछने के लिए सबसे पहले अपनी समास्या की अर्जी लगानी होती है. अर्जी लगाने के बाद ही बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जिस व्यक्ति की ज्यादा जरुरी है उसे बुलाते हैं और उसकी समस्या को एक पर्चे पर लिख कर उस समस्या का हल बताते हैं.
Also Read- जानिए कैसे कर सकते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात.