हिन्दू धर्म में जब भी घर में कोई बच्चा जन्म लेता है तब उसके बाद कई तरह परंपरा शुरू हो जाती है. वहीं इन सब में एक परंपरा बच्चे के मुंडन की भी है. बच्चे के मुंडन में पहली बार सिर के बाल उतरवाए जाते हैं और कई लोग इस परंपरा को काफी धूम-धाम से मानते हैं लेकिन आज के समय में लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए किसी धर्मिक जगह जाते हैं ताकि ये पल यादगार रहे साथ ही विधि-विधान से ये मुंडन संस्कार का काम हो जाये. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत में मुंडन कराने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में बताने जहाँ पर आप मुंडन संस्कार क लिए जा सकते हैं.
Also Read- हनीमून के लिए चुन सकते हैं भारत की लोकप्रिय जगह.
हर की पौड़ी, हरिद्वार
मुंडन संस्कार करवाने के लिए लिट्स में पहली जगह का नाम हरिद्वार है. हरिद्वार देश में ही नहीं बल्कि विश्व में एक तीर्थ स्थल के नाम से प्रसिद्ध है है हरिद्वार में जहां गंगा का पानी बहता हैं तो वहीं रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां पर पाप धोने के लिए आते हैं वहीं यहाँ के नाई घाट पर मुंडन संस्कार भी होता है. हरिद्वार में मुंडन संस्कार करवाने के लिए काफी कम पैसा खर्च होता है. हरिद्वार में मुंडन करवाने के लिए 2 से 3 हज़ार तक खर्चा आता है.
माता वैष्णो धाम कटरा, जम्मू
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम जम्मू का वैष्णो देवी है. यहां पर लोग जहां माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो वहीं यहां पर मुंडन संस्कार भी होता है. यहां पर अआसनी से रेल और बस के जरुये काफी सस्ते में पोहुच सकते हैं और यहां पर काफी कम पैसों में माता वैष्णो देवी के धाम में मुंडन संस्कार करवा सकते हैं और यहां पर मुंडन संस्कार करवाने का खर्चा 2 से 3 हज़ार के बीच आयेगा.
काशी विश्वनाथ, बनारस
इस लिस्ट में अगला नाम काशी विश्वनाथ, बनारस का है. ज्योतिर्लिंग के रूप में विरजमान देवों के देव महादेव यहीं पर वास करते हैं और यहां पर मुंडन संस्कार भी होता है. काशी विश्वनाथ में मुंडन संस्कार के लिए काफी कम पैसा खर्च होता है. यहां पर जाने का और यहां पर मुंडन संस्कार करवाने के लिए 2 से 3 हज़ार रूपये का खर्च आता है.
विंध्याचल मंदिर, उत्तर प्रदेश
इसी के साथ इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल मंदिर है और यहां पर भी मुंडन संस्कार होता है. विंध्याचल हिंदू देवी दुर्गा के अवतार विंध्यवासिनी को समर्पित है और इस नदी के पास से गंगा नदी भी बहती है. वहीं यहाँ पर लोग जहाँ माता के दर्शन करने आते हैं तो वहीं मुंडन भी करवाते हैं और इसके लिए सिर्फ उन्हें 151 रुपये देने होंगे. विंध्याचल मंदिर में मुंडन संस्कार करवाने के लिए आपका 2 हज़ार तक का खर्चा आयेगा.
तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर, आंध्र प्रदेश
वहीं तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर में भी मुंडन संस्कार होता है. तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर जी आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में है. वहीं इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की जो प्रतिमा है उसमें भगवान विष्णु विराजमान है और इस वजह इस मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध है. वहीं इस मंदिर में रोजाना हजारों मुंडन संस्कार होते हैं. वहीं यहां पर मुंडन संस्कार करवाने का खर्चा कम से कम आता है यहां पर जाना-आना और मुंडन संस्कार करवाने में 4 से 5 रूपये का खर्च आता हैं.
Also Read- Honeymoon पर जाना चाहते हैं विदेश तो चुन सकते हैं ये खूबसूरत जगह.