How to control Diabetes – अक्सर लोग रात के समय बनाई हुई रोटी को सुबह के समय फेक देते हैं या फिर किसी जानवर को खाने के लिए दे देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों का मानना है कि बासी रोटी किसी को खाने के लिए नहीं देनी चाहिए. इसी के साथ कई लोग ये भी कहते हैं कि बासी रोटी खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसलिए बासी खाना नहीं खाना चाहिए लेकिन ऐसा नही है बासी रोटी सेहत के बहुत ही लाभदायक है खासकर की डायबिटीज पेशेंट के लिए बासी रोटी खाना बहुत ही फायदेमंद है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि क्यों बासी रोटी फायदेमंद है.
Also Read- खाना खाते समय पानी पी सकते हैं या नहीं?.
How to Control Diabetes ?
बासी रोटी को ठंडे दूध के साथ खाने से होगा ये फायदा
एक रिपोर्ट के अनुसार, डायबिटीज वाले पेशेंट फ्रेश आटा गुथाकर रात में बनाई गयी रोटियों को अगली सुबह नाश्ते के दौरान या 12-15 घंटों के भीतर खाते हैं तो उनका शुगर और बीपी कंट्रोल रहता है. बासी रोटी में कुछ कुछ अच्छे बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.बासी रोटी को ठंडे दूध में भिगोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे नाश्ते के रूप में लें. बासी रोटी को सुबह ठंडे दूध के साथ सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिलती है साथ ही डायबिटीज वाले पेशेंट का शुगर कंट्रोल रहता है.
हीट स्ट्रोक जैसी दिक्कत का खतरा भी होगा कम
वहीं, बासी रोटी शरीर का तापमान भी नॉर्मल रखती है. बासी रोटी खाने से खा शरीर का टेम्परेचर भी नॉर्मल रहता है. बासी रोटी को अगर गर्मी के दिनों में खाया जाए तो इससे हीट स्ट्रोक जैसी दिक्कत होने का खतरा भी हम होता हैइसी के साथ बसी रोटी खाने से एसिडिटी की समस्या में राहत मिलती है. आगरा कसी भी शख्स को सबसे ज्यादा एसिडिटी की समस्या रहती है तो सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाना चाहिए. इससे एसिडिटी की समस्या से राहत मिल सकती है.
बासी रोटी से डाइजेशन होता है बेहतर
How to control Diabetes in Hindi – बासी रोटी से डाइजेशन भी बेहतर होता है. बासी रोटी फाइबर से भरपूर होती है, ये पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद कर सकती है. अगर डाइजेशन खराब है तो बासी रोटी को दूध के साथ खाने से आपका डाइजेशन बेहतर बन सकता है. इससे अपच जैसी दिक्कतें दूर रह सकती है.
बासी रोटी से बढती है ताकत
इसी के साथ बासी रोटी खाने से ताकत भी बढती है. यदि आप अपने आहार में संपूर्ण पोषक तत्वों का सेवन नहीं कर पाते तो आपके शरीर में कमजोरी आती है और आप स्फूर्ति और ताजगी बनाएं रखना चाहते हैं तो बासी रोटी को अपने नाश्ते में शामिल करें. ऐसा करने से आपके शरीर को ताकत मिलती है और आप पूरे दिन स्फूर्ति महसूस करते हैं.
Also Read- फ्रिज में रखे इन खानों से परहेज करें, वरना लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर.