कई लोग ऐसे होते हैं जो खाना खाने से पहले और बाद में पानी पीते हैं तो वहीं कई लोगों कि खाना खाने के साथ-साथ बार-बार पानी पीने की आदत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये इन लोगों की आदत बन जाती है तो वहीं कुछ लोगों का बिना पानी पिए खाना नहीं निगला जाता लेकिन खाना खाते समय पानी पीना सेहत के लिए सही नहीं होता है ये सेहत के काफी हानिकारक साबित हो सकता है. वहीं इस पोस्ट के ज़रिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि खाना खाने के दौरान पानी पीना सेहत के लिए अच्छा क्यों नही होता.
Also Read- ये 6 चीज़ें खाने से किडनी पर पड़ेगा बुरा असर, तेजी से बढ़ सकती है यूरिक एसिड जैसी गंदगी….
खाने के साथ ज्यादा पानी पीना है हानिकारक
जानकरी के अनुसार, खाने के बीच में एक-दो घूंट पानी पीना ठीक है लेकिन ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक है. क्योंकि खाना खाते समय पानी पीने से पाचन किर्या पर बड़ा असर पड़ता है और इस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक रिसर्च में ये कहा गया है कि खाने के साथ पानी पीना जोखिम भरा हो सकता है.
इन परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना
वहीं एक रिसर्च के अनुसार, खाना खाने के दौरान पानी पीने से पाचन क्रिया, पेट के एसिड और एंजाइम्स पर बुरा असर पड़ता है. खाने के साथ पानी पीने से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. इसकी वजह से गैस, सीने में जलन जैसी परेशानी शुरू हो जाती है. वहीं खाने के साथ पानी पीने की वजह से खाने में मौजूद पोषक तत्व पानी में घुलकर यूरिन के साथ बाहर निकल आते हैं. ऐसा होने से शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते, जिसका असर इम्यूनिटी पर भी पड़ता है.
जानिए कब पिएं पानी
वहीं खाने के 30 मिनट पहले और बाद में पानी पीने से पाचन पर कोई असर नहीं पड़ता है. खाने के दौरान या उसके बाद पानी पीने से शरीर को खाने को तोड़ने और उसे प्रोसेस करने में मदद मिलती है और खाना पचता है. ऐसे में यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको खाना खाते समय पानी पीना है या नहीं. अगर आपके खाना खाते समय पानी पीने से किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसे खाना खाने के बाद भी पी सकते हैं.
Also Read- गैस की वजह से क्यों होता है सिर में दर्द? Acidity में हो सिर दर्द तो क्या करें.