अपने शरीर को चुस्त-तंदुरुस्त रखना भला कौन नहीं चाहता है और इसके लिए लोग क्या-कुछ नहीं करते. जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, प्रोटीन पाउडर और कई तरह के सप्लीमेंट लेते हैं. हालांकि कुछ लोग सिर्फ हेल्दी खाना खाकर ही अपनी बॉडी लोहे जैसी बना लेते हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुछ भी कर लें, कुछ भी खा लें, पर वो जिस तरह की बॉडी चाहते हैं, वैसी बॉडी बना नहीं पाते. ऐसे में कई बार लोग कुछ अजीबो गरीब चीजें भी खाने लगते हैं. आजकल ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.
इस वजह से खाया था डॉग फ़ूड
हेनरी क्लेरिसे ने बाते कि, ‘मैंने कुत्ते के खाने का छोटा टुकड़ा खाया टिकटॉक पर एक चैंलेज चल रहा था जिसमें प्रोटीन इनटेक बढ़ाने के लिए लोग अजीबो-गरीब चीजें खाते हुए वीडियो शेयर कर रहे थे. इस लड़के ने भी इस चैलेंज में हिस्सा लिया था. इस चैलेंज में कुछ लोगों ने चॉक से बनी स्मूदी भी खाई थी. हेनरी क्लेरीसे ने कहा, ”मैं निश्चित रूप से इसे फिर से नहीं करूंगा क्योंकि भले ही कुत्ते के भोजन में हाई प्रोटीन पाया जाता है लेकिन यह इंसानों के खाने लायक नहीं है.”
ALSO READ: सलमान ख़ान को फिर धमकी, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर दर्ज हुआ FIR…
आसान नहीं था डॉग फ़ूड खाना: हेनरी क्लेरीसी
दरअसल, कुछ जिम जाने वाले लोग आजकल कुत्तों का खाना खाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के टिकटॉकर और बॉडी बिल्डर हेनरी क्लेरीसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कुत्तों वाला खाना खाते हुए नजर आए थे. उनका कहना था कि डॉग फूड खाना बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि वो बेहद ही सख्त था, जैसे कि कोई पत्थर हो.
ALSO READ: इलाहाबाद हाईकोर्ट में कहां है मस्जिद, जिसे हटाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है…
सेरेना विलियम्स ने भी खाया था कुत्तों का खाना
बता दें कि क्लेरीसी या कुछ जिम लवर्स कोई पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने भी 2016 में अपने डॉग का खाना खाने की कोशिश की थी. हालांकि, बाद में वह इसकी वजह से बीमार पड़ गई थीं. फूड ब्लॉगर सिहान ली ने भी 2020 में फेरी के किचन स्टंट कार्यक्रम के दौरान ऐसा किया था. दरअसल, एक आम इंसान को हर दिन 56 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है लेकिन जिम लवर्स को इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है. आप जानकर हैरान होंगे कि कुत्तों के फूड पेडिग्री के 200 ग्राम के पैकेट में 666 ग्राम प्रोटीन होता है. यानी एक चौथाई भी खा ले तो उसे प्रोटीन की भरपूर मात्रा मिल जाएगी.
ALSO READ: कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस का कहर, देश में अबतक कुल 6 लोगों ने गंवाई जान…
दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
हेनरी ने डॉग फूड खाने के फायदों के बारे में भी बताया है. उनका कहना है कि इससे ज्यादा मात्रा में प्रोटीन मिलता है, जिससे शरीर की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं और शरीर एकदम फिट भी रहता है. उनके इस वीडियो को दो करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
क्या सच में प्रोटीन से भरा होता है डॉग फ़ूड
हेनरी ने खुद भी एक टिकटॉक वीडियो देखा था जिसमें बताया गया कि कुत्तों का खाना प्रोटीन से भरपूर होता है. हालांकि वीडियो में लोगों से ऐसा ना करने की अपील भी की गई थी लेकिन हेनरी ने उसे नहीं सुना और इस चैलेंज में हिस्सा ले लिया. हेनरी ने टिकटॉक पर कहा था कि अगर उनके वीडियो पर 15 हजार लाइक्स आते हैं तो वो डॉग फूड खाएंगे. हेनरी के लिए डॉग फूड खाना बेहद खराब अनुभव रहा हो लेकिन उनके इस वीडियो पर 28 लाख व्यूज और 25 लाख लाइक्स हासिल किए थे. उन्होंने कहा, ”मैंने कहा था कि अगर मुझे 15 हजार लाइक्स मिले तो मैं इसे ट्राई करूंगा लेकिन मुझे 25 लाख लाइक्स मिले और फिर मुझे लगा कि मुझे इसे वीडियो के लिए ट्राई करना होगा.”
ALSO READ: Experts के बताये ये 4 हर्ब्स जो चुटकियों में दूर कर सकते हैं ब्लोटिंग की समस्या…
कभी कभार खाने से नहीं है कोई नुकसान
- कुत्ते का खाना वास्तव में इंसानों के लिए नहीं बनाया गया है और न ही उनके खाने को इंसान के उस मानक स्तर पर बनाया जाता हो. फिर भी अगर आप एक छोटे अमाउंट में डॉग पेडिग्री का इस्तेमाल करने से कोई नुक्सान नहीं है.
- कुत्ते का भोजन आम तौर पर जानवरों के बाई-प्रोडक्ट्स, अनाज, सोयाबीन, विटामिन और मिनरल्स के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है, जो आपके पालतू जानवरों के लिए ही पोषक रूप से संतुलित आहार बनाता है.
- हालांकि ये सारी चीज़ें ज्यादातर लोगों के लिए हानिकारक नहीं हैं, लेकिन वे उपभोग करने के लिए तकनीकी रूप से खतरनाक नहीं हैं – अगर इन्हें ठीक से पकाया, संसाधित और संग्रहीत किया गया हो.
- कुत्ते के भोजन की कुछ किस्मों में विटामिन K का सिंथेटिक रूप होता है जिसे मेनाडायोन या विटामिन K3 के रूप में जाना जाता है. फिर भी यह कुत्ते के लिए पूरी तरह से सेफ है, शोध से पता चलता है कि अगर आप कुत्तों के खाने को ज्यादा मात्र में लेते हैं तो ये जानलेवा हो सकता है.
- कमर्शियल डॉग फूड्स मेनाडायोन की मात्रा कम होती है, लेकिन फिर भी इंसानों के लिए नियमित या लम्बे समय तक सेवन के आधार पर इसका सेवन करना उचित नहीं है.
ALSO READ: क्रिकेट के मैदान पर पायजामे से बाहर निकले अफरीदी, भारत को लेकर फिर उगला जहर.
हो सकते हैं ये नुकसान
- सिर्फ इसलिए कि आप कुत्ते का खाना खा सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको खाना चाहिए. कुत्ते के भोजन में बीमारी का खतरा ज्यादा होता है खासकर जब खाद्य सुरक्षा की बात आती है.
- इंसानी खाने की तरह, कुत्ते का भोजन भी बैक्टीरिया से दूषित हो सकता है जो आपको बीमार कर सकता है.
- कुछ प्रकार के कुत्ते के भोजन पूरी तरह से कच्चे होते हैं. मनुष्यों के लिए कच्चा या अधपका मांस खाना अच्छा विचार नहीं है, भले ही यह कुत्तों या मनुष्यों के लिए हो.
- कच्चा या अधपका मांस खाने से साल्मोनेला, लिस्टेरिया, कैंपिलोबैक्टर और ई. कोलाई जैसे हानिकारक जीवों से संक्रमण होता है. लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं और इसमें मतली, उल्टी, आंतों में ऐंठन और दस्त शामिल हो सकते हैं.
छोटे बच्चों को है ज्यादा सक्रीय
कुत्ते के भोजन में खाने के जीवाणु संदूषण से बीमारी पैदा करने की क्षमता होती है, जो आपको बीमार कर सकती है. बच्चों को खाद्य जनित बीमारी होने का अधिक खतरा होता है और उन्हें कुत्ते के भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.