अमेरिकी इतिहास में पहली बार वो हुआ जो किसी नहीं सोचा था. अमेरिका में पहली बार एक पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक केस चलाया जा रहा है और इस वजह उन्हें हिरासत में भी लिया गया. दरअसल, पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (porn star stormy daniels) को पैसे देने के आरोप में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर केस चलाया जा रहा है और मामले की सुनवाई मैनहट्टन कोर्ट (Manhattan Court) में हुई. जहाँ इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हिरासत से रिहा कर दिया तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप पैसे की हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को Not Guilty करार दिया और अब इस मामले की सुनवाई 4 दिसम्बर को होगी लेकिन फिलहाल के लिए उन्हें राहत मिल गयी है डोनाल्ड ट्रंप का ये मामला देश-विदेश में छाया हुआ है क्योंकि वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी उतरने वाले हैं और इस वजह से मामला चर्चा में बना हुआ है.
Also Read- ‘मोदी-योगी’ का बेशकीमती गिफ्ट भी गटक गए डोनाल्ड ट्रम्प!
जानिए क्या है ट्रम्प का पॉर्न स्टार मामला
ये मामला 2006 का है जब डोनाल्ड ट्रम्प एक रियल एस्टेट कारोबारी थे और पॉर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स 27 साल की थीं. इस दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई और इसके इन दोनों के बीच अफेयर हुआ. वहीं 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रम्प ने स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे. साल 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया के सामने आरोप लगाए थे कि 2006 में उनका अफेसर डोनाल्ड ट्रंप से चल रहा था. ट्रंप को इसकी खबर मिली और राष्ट्रपति चुनाव पर इस मामले का कोई असर न हो इसके लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने वकील ने स्टॉर्मी डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए. और डोनाल्ड ट्रंप के वकील ने गुपचुप तरीके से ये पैसे डेनियल्स को दिए.
ट्रम्प की ओर से पोर्न स्टार को दी गयी पेमेंट
अमेरिका के नियमों के मुताबिक, पैसे देना कोई गलत बात नहीं थी लेकिन इसका तरीका गलत था. डेनियल्स को दिए गए पैसे को इस तरह दिखाया गया था कि पैसे डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी की ओर से एक वकील को दिए जा रहे हैं. इस ट्रांजैक्शन की जांच शुरू हुई तो डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे. ट्रम्प की ओर से पोर्न स्टार को दिए गए पेमेंट का खुलासा जनवरी 2018 में वाल स्ट्रीट जर्नल ने किया था. इसी के आधार पर ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया गया. वे अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनपर आपराधिक मुकदमा चलने वाला है.
ट्रंप पर लगा आरोप
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने व्यावसायिक रिकॉर्ड को गलत तरीके से पेश किया जो कि कानूनन अपराध है. डोनाल्ड ट्रंप पर यह भी आरोप है कि उन्होंने ये पैसे इसलिए दिए ताकि मतदाताओं को उनके और डेनियल्स के संबंधों के बारे में पता न चले. अमेरिका में इसे चुनाव के नियमों का उल्लंघन माना जाता है. वहीं मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने 30 मार्च 2023 को अभियोग चलाने की मंजूरी हासिल कर ली लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ट्रंप के खिलाफ असल आरोप क्या हैं. बताया जा रहा है कि अभियोग में पूर्व राष्ट्रपति पर कारोबारी धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स
स्टॉर्मी डेनियल्स अमेरिका की मशहूर पोर्न स्टार हैं और इस समय उनकी उम्र 44 साल है. उनका आधिकारिक नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफर्ड है. वह अभी भी पोर्न की दुनिया में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव हैं. स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर था और इस दौरान ट्रम्प ने इस बात को छुपाने के लिए उन्हें पैसे दिए थे और इस बात का खुलासा उन्ट्रहोंने एक इंटरव्यू में किया और इस दौरान ट्रम्प प्रेसिडेंट इलेक्शन के दावेदार थे.
ट्रम्प को मिली राहत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार (4 अप्रैल) मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बेकूसर बताया है. ट्रंप ने दोषी न होने की दलील दी. उन्होंने हेरफेर के 34 मामलों को गलत बताया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा है कि अगले साल जनवरी से ट्रंप का ट्रायल शुरू किया जा सकता है. भारतीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजे तक चली कोर्ट ने फिलहाल ट्रंप को हिरासत से हिरासत से रिहा कर दिया है. इस दौरान कोर्ट ने अभियोजक की आलोचनात्मक दलीलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पोस्ट करने से दूर रहने की चेतावनी दी है सुनवाई पूरी होने के बाद रात करीब 1 बजे वह कोर्टरूम से बाहर निकले और अपने काफिले के साथ रवाना हो गए.
Also Read- भारत को ‘फँसाने’ के चक्कर में खालिस्तानियों के गुलाम बन जाएंगे ये देश.