टॉप पोजिशन पर हैं भारतीय मूल के ये लोग, देखें लिस्ट
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (rishi sunak) अब ब्रिटेन के नए पीएम (PM) होंगे. सोमवार को ऋषि सुनक को कंजरवेटिव टॉप पोजिशन पर हैं भारतीय मूल के ये लोगपार्टी के नेता चुन लिया गया. जिसके बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गये हैं. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि दुनियाभर में भारतीय मूल के कई ऐसे लोग हैं जो कई देशों में बड़े-बड़े पद और कंपनियों में टॉप पोजिशन पर हैं।
कमला हैरिस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का है. कमला की मां श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और कमला के पिता जमैका-अमेरिका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस थे। जिसकी वजह से उनका रिश्ता भारत स जुड़ गया है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से आने वाली कमला अमेरिकी इतिहास में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और इस पद पर पहुंचने वाली भारतीय मूल की भी पहली महिला हैं।
सुंदर पिचाई
ये वो नाम है जिन्हें हर कोई गूगल की वजह से जनता है. दरअसल, सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का असली नाम सुंदरराजन है और वो गूगल के सीईओ हैं. वहीं उनका जन्म मदुरै (तमिलनाडु) में 1972 में हुआ था, लेकिन वो चेन्नई में पले-बढ़े। पिचाई ने 1993 में आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया। उसी साल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिल गई। पिचाई ने वहां से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के व्हार्टन स्कूल से MBA किया और इस समय वो गूगल के CEO हैं.
सत्या नडेला
भारतीय मूल के सत्या नडेला (Satya Nadella), माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ हैं, जबकि उनसे पहले यह पद केवल कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के पास था। वहीं सत्य नडेला 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे।
पृथ्वीराजसिंह रूपन
भारतीय मूल के पृथ्वीराजसिंह रूपन (Prithviraj Singh Roopan) 2019 से मॉरीशस के राष्ट्रपति हैं। उनका जन्म 24 मई 1959 को मॉरीशस के एक भारतीय आर्य समाजी हिंदू परिवार में हुआ था। वहीं 2010 से 2012 तक वह मॉरीशस नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर रहे।
प्रविंद जगन्नाथ
भारतीय मूल के प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jagannath) 2017 से मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं। उनका जन्म 25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस के भारतीय मूल के हिंदू परिवार में हुआ. 2000 में वह पहली बार कृषि मंत्री और फिर 2005 में वित्त मंत्री बने थे।
पराग अग्रवाल
भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के नए सीईओ बने हैं. उनका जनम 21 मई 1984 को राजस्थान में हुआ. वहीं पराग ने 2005 में आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी किया है। ट्विटर के सीईओ बनने से पहले पराग ने 11 सालों तक ट्विटर के साथ काम किया है।
भरत जगदेव
भारतीय मूल के भरत जगदेव (Bharat Jagdev) 2020 से गुयाना के उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले भी वो 1997 से 1999 तक गुयाना के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं। उनका जन्म 23 जनवरी 1964 को गुयाना में एक भारतीय हिंदू परिवार में हुआ था। जगदेव महज 13 साल की उम्र में ही गुयाना की पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी की यूथ विंग से जुड़ गए थे और 16 की उम्र तक उसके नेता बन गए थे।
एंटोनिया कोस्टा
एंटोनिया कोस्टा (Antonia Costa) इस समय पुर्तगाल के प्रधानमंत्री हैं। पुर्तगाल की सोशलिस्ट पार्टी से आने वाले एंटोनियो आधे पुर्तगाली और आधे भारतीय हैं। वहीं उनके पिता का जन्म भारत के गोवा में हुआ था. वहीं एंटोनिया की मां पुर्तगाली मूल की मारिया एंटोनिया पाला थीं। जिसकी वजह से एंटोनिया कोस्टा का दोनों देशों से रिश्ता है.