किंग चार्ल्स 111 से भी ज्यादा सम्पति के मालिक हैं ऋषि सुनक
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (rishi sunak) अब ब्रिटेन के नए पीएम (PM) होंगे. दरअसल, सोमवार को ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुन लिए गए और अब किंग चार्ल्स (king charles) उनके पीएम बनाए जाने का ऐलान करेंगे.
ऋषि सुनक होंगे देश के युवा पीएम
इंग्लैड की कमान संभालने 42 साल के ऋषि सुनक देश के युवा पीएम होंगे। भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला। जिसके बाद वो मंगलवार को ब्रिटेन की कमान संभालने वाले पहले हिंदू पीएम होंगे।
करोड़ों के सम्पति के मालिक हैं हिन्दू PM
ऋषि सुनक को हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर शख्स में गिना जाता है. वहीं उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास 730 मिलियन पाउंड की संपत्ति है. जो कि किंग चार्ल्स 111 से भी ज्यादा है। इसी के साथ ऋषि और उनकी पत्नी के पास कम से कम चार मकान हैं। जिनमें केंसिंग्टन, लंदन में पांच बेडरूम का घर शामिल है, जिसकी कीमत £7 मिलियन है। वहीं कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में भी उनका घर है।
ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले ऋषि सुनक
इसी के साथ ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले ऋषि सुनक की पत्नी का खुद का फैशन लेबल हैं। उन्होंने साल 2010 में अक्षता डिज़ाइन्स लॉन्च किया। मूर्ति सुदूर गांवों में कलाकारों के साथ मिलकर भारतीय-मिलन-पश्चिमी फ्यूजन कपड़े बनाते हैं जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई होती है।
भारतीय संस्कार को करते हैं फॉलो
हिंदू धर्म को मानने वाले ऋषि सुनक मंदिर हमेशा जाते हैं। जब वो सांसद बने थे तो उन्होंने भगवात गीता की शपथ ली थी। जहां वो भारत के संस्कार फॉलो करते हैं तो वहीं भारत के संस्कार उनके दोनों बच्चों में भी नजर आते हैं. इसी के साथ ऋषि सुनक अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भी अच्छे से बोल लेते हैं.
भारत से है खास रिश्ता
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनाने वाले ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय (India) मूल के हैं। लेकिन ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथम्पैटन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए और उसके बाद फिर लंदन में बस गए। ऋषि पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं और अब वो ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भी हैं.