भारत को छोड़कर इन तीन देश की करेंसी में है हिन्दू-देवी देवता की तस्वीर, मुस्लिम आबादी वाला देश भी है शामिल
भारत में इस समय यहाँ की करेंसी को लेकर राजनीति चल रही है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की सिफारिश की है और इस वजह से वो इस समय सुखियों में बने हुए हैं लेकिन क्या आपको पता है कई ऐसे देश हैं जहां की करेंसी पर हिंदू-देवी देवताओं की तस्वीरें हैं और इन देशों में मुस्लिम आबादी वाला देश भी शामिल है.
Also Read-भारतीय मूल के ये दिग्गज, कोई राष्ट्रपति तो कोई है मल्टीनेशनल कंपनी का CEO.
थाईलैंड की करेंसी पर ब्रह्मा विष्णु महेश की तस्वीरें
थाईलैंड देश की करेंसी पर ब्रह्मा विष्णु और शिव जी की तस्वीरें बनी हुई है. इसी के साथ 20 भाट का एक सिक्का भी जारी किया था। इस सिक्के पर एक तरफ त्रिमूर्ति यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश की तस्वीर उकेरी गई थीं।
अमेरिका में राजा राम की करेंसी
अमेरिका में साल 2001 में राजा राम मुद्रा लॉन्च की थी। लेकिन फरवरी, 2002 में वैदिक सिटी ने राम मुद्रा बांटना शुरू कर दिया। जिसके बाद ये मुद्रा चलन में आ गयी है और आज के समय में यूरोप में 1 राम मुद्रा की कीमत 10 यूरो के बराबर थी।
इस देश के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर
इंडोनेशिया देश की करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर बनी हुई है. इंडोनेशिया 20 हजार रुपए के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर छपती है और ये नोट चलन में भी है. आपको बता दें, इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। यहां हिंदू देवताओं और प्रतीकों का उपयोग आम बात है।
CM केजरीवाल ने करी थी सरकार से अपील
आपको बता दें, हाल ही में देश में दिवाली का त्यौहार मनाया गया है और इस दिवाली के मौके केजरीवाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा था कि इस दिवाली पर हम सबने मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की होगी। बिजनेसमैन अपने दफ्तर में, अपने कमरों में श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखते हैं। इसलिए मेरी सरकार से अपील है कि भारतीय नोटों के ऊपर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर छापें। करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर छपनी चाहिए। इससे अर्थव्यवस्था को भी इनका आशीर्वाद मिलेगा.
Also Read- जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं इंग्लैंड के हिन्दू PM.