Kim Jong Bulletproof Train Details in Hindi – दुनिया के ज्यादातर बड़े नेता जब भी किसी देश के दौरे पर जाते हैं तो हवाई जहाज या फिर हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं क्योंकि हवाई सफ़र में समय बचता है और आसानी से किसी भी देश के एअरपोर्ट पर प्लेन को लैंड किया जा सकता है. लेकिन उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग जिन्हें सनकी तानाशाह के नाम से जाना जाता है वो हवाई जहाज से नहीं बल्कि हरे रंग की ट्रेन से सफर करते हैं और इसके पीछे एक बड़ी वजह हैं.
Also Read- पाकिस्तान के विरुद्ध गिलगिट बालटिस्तान में उतरे लोग, कर रहे हैं भारत में आने की मांग!
उत्तर कोरियाई में हैं पुराने समय के हवाई जहाज
दरअसल, उत्तर कोरियाई में अभी भी सोवियत युग के हवाई जहाज मौजूद हैं और इन हवाई जहाज की हालत कुछ इस तरह है कि इन हवाई जहाज से सफ़र करना खतरा मोल लेने जैसा है. वहीं उत्तर कोरिया की घरेलू फ्लाइट्स की हालात भी ठीक नहीं है और उसमें मौजूद सुविधाएं भी बहुत पुराने समय की है. इसी के साथ जहाँ आज कल के हवाई जहाज में सब सुविधा है तो वहीँ इन प्लेन में डिजिटल स्क्रीन भी नहीं है. यहाँ के एक प्लेन में अंदर नीले चेयर और नीले कालीन हैं। इसमें खिड़कियों में पुराने ढंग के पर्दे लगे हैं और ये एक बड़ी वजह है कि आजकल के आधुनिक चीजें होने की वजह से उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग हवाई जहाज से सफ़र नहीं करते हैं.
इस वजह से ट्रेन से सफर करते हैं किम जोंग
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग ने हवाई जहाज में सफर न करने की एक और वजह सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग जिस ट्रेन से वो सफर करते हैं वो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती है और इस ट्रेन में हर तरह की सुविधा है. इसी के साथ ये ट्रेन सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं जिसकी वजह से उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग इसी ट्रेन से सफ़र करते हैं. वहीं उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग को हर समय अपनी सुरक्षा की काफी चिंता रहती है जिसकी वजह से भी वो प्लेन से सफर न करके (Kim Jong Bulletproof Train Details in Hindi) बल्कि ‘खास ट्रेन’ यात्रा को प्राथमिकता देते हैं.
हथियारों और मिसाइलों से लैस है ये ट्रेन
किम जोंग की ट्रेन का रंग हरे की है और इस ट्रेन में जहाँ सभी तरह की सुख सुविधा हैं तो वहीं ये ट्रेन हथियारों और मिसाइलों से लैस है साथ ही ये ट्रेन पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. वहीं इस ट्रेन में कुल 90 डिब्बे हैं और हर डिब्बे अपने आप में खास सुख सुविधा और सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं साथ ही इस ट्रेन में उत्तर कोरियाई लीडर की पूरी बटालियन होती है.
हेलीकॉप्टर करते हैं ट्रेन की सुरक्षा
यह ट्रेन बहुत ही धीमे रफ्तार से चलती है. ट्रेन के बाहर का रंग जहां हरा एवं पीला है वहीं ट्रेन के डिब्बे भीतर से चमकने वाली सफेद रंग की है. ट्रेन की सीट लेदर की बनी लाल रंग की है. जब यह ट्रेन गुजरती है तो उसकी सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर लगे होते हैं.
Also Read- इस जगह पर शादी करने पर इनाम दे रही है सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त.