एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या
अमेरिका के कैलिफोर्निया में तीन दिन पहले जिस पंजाबी परिवार का अपहरण हुआ था, उन सभी सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें एक 8 महीने की बच्ची का भी शव शामिल है। चारों की गोली मार कर हत्या की गई। मर्स्ड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इस पूरी घटना को खतरनाक और डरावना बताया है।
Also read- बढ़ रही कनाडा में भारतियों के साथ हिंसा, खालिस्तानी एंगल होने की आशंका
पंजाब के होशियारपुर के थे निवासी,
सूत्रों के अनुसार पीड़ित परिवार पंजाब के होशियारपुर के टांडा के हरसी गांव का निवासी था। अमेरिका में उनका खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनस था। अपराधियों ने 8 महीने की आरोही, उसकी मां 27 वर्षीय जसलीन, पिता 36 वर्षीय जसदीप और चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह का सोमवार को अपहरण कर लिया था।
तीन दिन पहले गन पॉइंट पर हुआ था अपहरण
सोमवार को पूरे परिवार का अपहरण किया गया था जबकि इनकी गाड़ी बीच सड़क पर जली हुई मिली थी। अपहरण के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, जिसने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या की भी कोशिश की थी। अपराधियों ने पैसे निकलने के लिए परिवार का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया था। कहा जा रहा है कि पूरे परिवार को गन पॉइंट पर किडनैप किया गया था। अपहरण के वक्त परिवार के साथ उनकी आठ साल की बच्ची भी मौजूद थी।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार चारों लोगों को सोमवार, 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से अगवा किया गया था। इस परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है।
पहले जला ट्रक बरामद हुआ था
पुलिस को इस मामले में पहली लीड जसदीप के ATM के इस्तेमाल से मिली थी। इससे पहले कैलिफोर्निया के फायर अधिकारियों ने बीते सोमवार को मेरेड के बाहर एक ग्रामीण इलाके में अमनदीप सिंह का आग लगा हुआ गाड़ी बरामद किया था। पुलिस ने शक जाहिर किया है कि अपराधियों ने गाड़ी में आग लगाकर सबूत खत्म करने की कोशिश की थी।
अपहरण का वीडियो आया था सामने
अपहरण का वीडियो वहीं लगे एक CCTV में कैद हो गया था। फुटेज से पता चलता है कि घटना की रात लगभग 9 बजे जसदीप इमारत के बाहर संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो के साथ बातचीत करते दिखाई दिए थे। दोनों गेट की ओर जाते हुए दिखाई पड़े, जिसमें सिंह आगे चल रहे थे। गिब्सन ने बताया कि संदिग्ध एक सफेद बैग रखे था उसके बाद उसने एक बंदूक निकाली, फिर चारों को पिकअप ट्रक में बिठाकर ले गया।
Also read- WHO: भारत के 4 कफ सीरप पर अलर्ट, गाम्बिया में मचाया मौत का तांडव, 66 बच्चों की मौत