तुर्की में महसूस हुए जोरदार भूकंप के झटके
सोमवार सुबह तुर्की (Turkey) में जोरदार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस हुए हैं और इस भूकंप की तीव्रता 7.8 नापी गई है. ये भूकंप दक्षिणी तुर्की में आया था और ये भूकंप इतना ताकतवर था कि तुर्की को तहस-नहस करके रख दिया. स्थानीय समय की माने, तो भूकंप करीब 4:17 बजे सुबह आया ये झटके तुर्की के गंजियाटेप के पास महसूस किये गए हैं.
देश के इन 10 शहरों को हुआ भारी नुकसान
सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं. दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए. लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में भारी नुक्सान हुआ है. यहाँ अबतक करीब 86 लोगों की मौत हो गई है, और 200 के आसपास लोग घायल पड़े हैं . गृहमंत्री सुलेमान शोयालू ने कहा की भूकंप से 10 शहर ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं. वहीँ इस घटना के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे. इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें. तुर्की के साथ-साथ ये भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए. सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं.
हाई अलर्ट हुआ जारी
लोकल न्यूज़ चैनल3 बीएनओ के मुताबिक तुर्की के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है. कई इमारतें ढहने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. यहां तक की लोगों भागते और चिल्लाते हुए भी दिखा रहे हैं. हालाँकि नेड्रिक न्यूज सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित किसी भी विडियो की पुष्टि नहीं करता है
24 सालों में भूकंप ने ली हज़ारों की जान
7.8 की तीव्रता वाला ये भूकंप तुर्की के इतिहास का दूसरा सबसे हाई magnitude वाला भूकंप है पिछले 24 सालों में आये भूकंपों से तुर्की में अभी तक चौबीस हज़ार(24000) लोगों की मौत की वजह बन चुका है. वहीं कहा जाता है कि तुर्की असल में चार टेक्टोनिक प्लेटों को जंक्शन पर बसा है. किसी भी प्लेट में हलचल हुई तो तबाह तुर्की होता है. तुर्की का ज्यादातर हिस्सा एनाटोलियन प्लेट (Anatolian Plate) पर है. एनाटोलियन का मतलब है छोटा एशिया (Asia Minor). इस प्लेट के पूर्व में ईस्ट एनाटोलियन फॉल्ट है. बाईं तरफ ट्रांसफॉर्म फॉल्ट है. जो अरेबियन प्लेट (Arabian Plate) के साथ जुड़ता है. दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम में अफ्रीकन प्लेट (African Plate) है. जबकि, उत्तर दिशा की तरफ यूरेशियन प्लेट है, जो उत्तरी एनाटोलियन फॉल्ट जोन से जुड़ा है. घूमती हुई एनाटोलियन प्लेट को जब अरेबियन प्लेट धक्का देती है, तब यह यूरेशियन प्लेट से टकराती है. तब भूकंप के तगड़े झटके लगते हैं.
किस समय कितने गए मारे
1. सन 1900 से पहले भूकंप में करीब 6 लाख लोगों की मौत हुई.
2. 1900 से 1999 तक लगभग 70000 मौतें हुई हैं .
3. साल 2000 से अब तक 1000 मौते हुई हैं.
जानिए क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैंरगड़ती हैं टेक्टोनिक प्लेटें हमेशा धीरे-धीरे चलती रहती हैं, लेकिन घर्षण के कारण . जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं.उस वक़्त किनारे पर तनाव घर्षण को दूर करता है, तो पृथ्वी में कंपन होता है जिसे भूकंप कहते हैं. जो पृथ्वी की पपड़ी के माध्यम से यात्रा करते हैं और उन झटकों का कारण बनते हैं जो हम महसूस करते हैं.