जानिए कैसे कर सकते हैं बाबा रामदेव से मुलाकात

How to meet Baba Ramdev
Source- Google

How to meet Baba Ramdev in Hindi – योग गुरु बाबा रामदेव ने दुनिया भर में कई लोगों को अपने योग से प्रेरित किया है उनके योग की वजह से कई लोग ठीक हुए हैं साथ ही जो लोग बाबा रामदेव के बताए हुए नुस्कों को अपनाते हैं वो कई सारे रोगों से निजात पाते हैं. जहाँ टीवी पर योग गुरु बाबा रामदेव हर किसी को नजर आ जाते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे हैं जो उनसे सचमुच में मिलना चाहते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे बाबा रामदेव से मुलाकात की जा सकती है.

Also Read- उत्तराखंड के खैट पर्वत पर है परियों का निवास? जानिए इस जगह के दिलचस्प किस्से.

इस तरह कर सकते हैं बाबा रामदेव से मुलाकात 

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव के योग संस्थान पतंजलि योगपीठ में योग शिविर लेकर उनसे मिल सकते हैं, वहीं योग शिविर में भाग लेने के लिए आपको संस्थान की वेबसाइट http://www.divyayoga.com/ पर आपको साइन अप करना होगा. इसी के साथ योग संस्थान की वेबसाइट पर एक संपर्क फ़ॉर्म है जो आपको बाबा रामदेव को एक संदेश भेजने की अनुमति देगा.  संपर्क फ़ॉर्म खोजने के लिए, http://www.divyayoga.com/contact-us/ पर जाएँ।अपना नाम, ईमेल पता और अपने संदेश का विषय दर्ज करें। फिर, एक छोटा संदेश ड्राफ़्ट करें और भेजें पर क्लिक करके उसे सबमिट करें.

baba ramdev
source- Google

ऐसे किया जा सकता है बाबा रामदेव से बात 

अगर आप बाबा रामदेव से व्यक्तिगत रूप से बात करना चाहते हैं तो उन्हें कॉल भी किया जा सकता है. बाबा रामदेव को प्रशंसकों के बहुत सारे फोन आते हैं, इसलिए हो सकता है कि आपके संदेश का जवाब दें या न दें.  बस बाबा रामदेव के कार्यालय को 91-1334-240008 पर कॉल करें.  उससे बात करने के लिए कहें, अगर आपके बात करने के उद्देश्य सही होगा तो आप बाबा रामदेव से बात कर सकेत हैं. यदि वह अनुपलब्ध हो तो एक संदेश छोड़ सकते हैं

How to meet Baba Ramdev
Source- Google

Baba Ramdev Social Media accounts

अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव से संपर्क कर सकते हैं. बाबा रामदेव के कई सोशल मीडिया प्रोफाइल हैं जो आपको उनसे जुड़ने में मदद कर सकते हैं. आप बाबा रामदेव का अनुसरण कर सकते हैं, उनकी पोस्ट पर टिप्पणी कर सकते हैं, या उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। बस निम्नलिखित साइटों पर जाएँ:

  • https://www.facebook.com/swami.ramdev/
  • https://www.instagram.com/swaamiramdev/
  • स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) · Twitter

वहीं आप बाबा रामदेव को ईमेल भी कर सकते हैं यदि आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तो अन्य उपयोगकर्ता आपके संदेशों को देख सकेंगे. यदि आप बाबा रामदेव के साथ व्यक्तिगत जानकारी साझा करना चाहते हैं, तो आप उन्हें इसके बजाय ईमेल कर सकते हैं। संदेश भेजें: divyayoga@divyayoga.com.

How to meet Baba Ramdev – इसी के साथ आप बाबा रामदेव को एक पत्र भी लिख सकते हैं. तो आप हमेशा बाबा रामदेव को नीच दिए हुए पते पर एक पत्र भेज सकते हैं।

बाबा रामदेव

c/o पतंजलि योगपीठ, महर्षि दयानंद ग्राम

दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग

बहादरबाद के पास

हरिद्वार -249405

उत्तराखंड, भारत

वहीं बाबा रामदेव आपसे मिलने में सक्षम न हों, लेकिन आप अपने मिलने की रुचि और प्रयास के बारे में बताएँगे तो बाबा रामदेव आपसे संपर्क जरुर करेंगे.

Also Read- इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर से बीके शिवानी बनने तक का सफर, ऐसा क्या हुआ की इंजीनियरिंग और बिजनेस छोड़ ब्रह्माकुमारी बनी शिवानी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here